UP News: उन्नाव में विधायक सचिवालय पास लगी कार की टक्कर से पुल से नीचे गिरा युवक, मौत
उन्नाव में हरदोई आरओबी पर एक तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार पुल से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान आशू उर्फ निखिल गुप्ता के रूप में हुई है। उसका दोस्त रोहित गंभीर रूप से घायल है। कार में विधायक सचिवालय का पास मिला है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। हरदोई आरओबी पर कचहरी से बड़ा चौराहा की ओर जा रहे बाइक सवार को विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार विधायक सचिवालय पास लगी कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार उछलकर पुल से नीचे जा गिरा और उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद कार छोड़कर उसमें बैठे लोग भाग निकले। कार में बीयर की केन बरामद हुई है, जिससे उसमें बैठे लोगों के नशे में होने की आशंका है।
सदर क्षेत्र के मुहल्ला सिविल लाइन निवासी 25 वर्षीय आशू उर्फ निखिल गुप्ता अपने दोस्त शाहगंज निवासी रोहित तनेजा के साथ के कचहरी की ओर से बड़ा चौराहा की ओर जा रहा था।
पुल के बीचो बीच से कुछ नीचे उतरा ही था कि विपरीत दिशा से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आ रही एक्सयूवी कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों दोस्त उछलकर पुल से नीचे जा गिरे।
आशू की मौके पर मौत हो गई जबकि दोस्त रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से एलएलआर कानपुर रेफर किया गया है। कार लखनऊ रजिस्ट्रेशन नंबर की है, जिसमें विधानसभा उत्तर प्रदेश सचिवालय क्रम संख्या 610 विधायक पास लगा है।
पास की वैधता दिसंबर 2025 तक है। सदर कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया कि कर को कब्जे में लिया गया है तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दिवंगत युवक भाजपा नेता मनीष गुप्ता का चचेरा भाई बताया जा रहा है। वहीं कार भी कानपुर नगर के एक विधायक की बताई जा रही है। पुलिस जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।