UP News: चाचा ने की थी भतीजे की बेरहमी से हत्या! सिर और पैर पर किए 8 वार, वजह जान रह जाएंगे हैरान
हरदोई के लाहौरीपुरवा में एक चाचा ने अपने भतीजे की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी चाचा शिशुपाल को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में शिशुपाल ने बताया कि उसके भतीजे नारेंद्र ने नशे में उसे गाली दी थी जिसके कारण उसने नारेंद्र की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, हरदोई। लाहौरीपुरवा में गुरुवार की रात हुई हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपित चाचा को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से घटना में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया। पुलिस का दावा है कि नशे में गाली-गलौज करने पर हुए विवाद में उसने भतीजे की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।
सांडी के ग्राम लाहौरीपुरवा के वीरेंद्र ने बताया कि गुरुवार की रात परिवार के चाचा शिशुपाल समेत चार लोगों ने मिलकर उसके भाई नारेंद्र की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने शिशुपाल समेत चार लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की थी।
पुलिस टीमें आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थीं। टीमों ने शुक्रवार को शिशुपाल को गिरफ्तार कर लिया। शिशुपाल की निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
बताया कि मृतक नारेंद्र भतीजा ने उसे नशे में गाली-गलौज किया था। इसी बात को लेकर विवाद होने पर उसने नारेंद्र की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी। सीओ रविप्रकाश सिंह ने बताया कि बताया कि नामजद आरोपितों में एक नाबालिग है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
नारेंद्र के सिर और पैर में मिले आठ चोटों के निशान: बड़ी बेहरमी से नारेंद्र की हत्या की गई थी। आरोपितों ने पैरों पर चार और सिर पर चार वार किए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुल आठ चोटें सामने आईं हैं। धारदार हथियार से सिर पर वार किए जाने से मौत की पुष्टि हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।