शर्मनाक! यूपी में सुअर चोरी के आरोप में दो युवकों को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, तीन गिरफ्तार
हरदोई में सुअर चोरी के आरोप में दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पीड़ित युवकों का मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस ने कहा कि कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है।

जागरण संवाददाता, हरदोई। सुअर चोरी का आरोप लगा कुछ लाेगों ने दो युवकों को पेड़ में बांधकर पिटाई कर दी। पेड़ में बंधे युवकों का किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर एफआइआर दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़ित युवकों का मेडिकल परीक्षण कराया है।
शहर का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। वीडियो में दो युवकों को सुअर चोरी के आरोप में कुछ लोग पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बंधे युवक मोहित और सचिन नाम के युवक बताए जा रहे हैं। वहीं दोनों के पास एक बंधा सुअर भी पड़ा है।
वीडियो प्रसारित होने पर पुलिस ने हरकत में आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। दोनों पीड़ित युवकों से पूछताछ कर मेडिकल परीक्षण कराया। वहीं पुलिस ने मन्नापुरवा के सुभाष,धन्नूपुरवा के मोनू, विवेक को गिरफ्तार किया।
कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि आरोपितों ने सुअर चोरी का आरोप लगाकर दोनों युवकों के साथ मारपीट की है। मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर एफआइआर दर्ज कर आरोपितों का चालान भेज दिया गया है। कहा कि कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।