Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पटरियों की मरम्मत के कार्य के चलते घंटों लेट हुईं ट्रेनें

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 01 Dec 2018 11:18 PM (IST)

    हरदोई : रेल पटरियों की मरम्मत के लिए ब्लाक से ट्रेन लेट हो रही हैं। शनिवार को भी क

    पटरियों की मरम्मत के कार्य के चलते घंटों लेट हुईं ट्रेनें

    हरदोई : रेल पटरियों की मरम्मत के लिए ब्लाक से ट्रेन लेट हो रही हैं। शनिवार को भी कई ट्रेन लेट हुईं। हरदोई से लखनऊ के बीच बालामऊ से बघौली के बीच दोपहर 12.20 से 2.20 बजे तक चले मेगा ब्लॉक से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। मेगा ब्लाक के चलते 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस को हरदोई से बरेली के बीच रद कर दिया गया। वहीं लखनऊ की ओर जाने वाली 14236 बरेली वाराणसी एक्सप्रेस को स्थानीय स्टेशन से अपने निर्धारित समय से अपने गंतव्य की ओर चलाया गया। उधर मेगा ब्लाक के चलते 13151 सियालदह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 7 मिनट, 22453 राजरानी एक्सप्रेस 2 घंटे 47 मिनट, 14235 अपने निर्धारित समय से 1 घंटा 30 मिनट की देरी से स्थानीय स्टेशन पर पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 दिसंबर को डाउन ट्रैक पर लगेगा मेगा ब्लॉक : अप रूट पर पटरियों के मरम्मत कार्य के बाद 3 दिसंबर को डाउन ट्रैक पर मुरादाबाद से रोजा तक सुबह 8.40 से दोपहर 14.45 बजे तक मेगा ब्लॉक प्रस्तावित है जिसके चलते 15910 अवध आसाम 3 घंटे 45 मिनट, 14258 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को 35 मिनट की देरी से स्थानीय स्टेशन पर पहुंचने की बात बताई जा रही है। संभावना है कि 14370 त्रिवेणी एक्सप्रेस को बरेली से 2 घंटे 40 मिनट व 2 दिसंबर को जम्मूतवी से चलने वाली 13152 सियालदह एक्सप्रेस को जम्मूतवी से 4 घंटे की देरी से चलाया जाएगा। डाउन रूट पर 3 दिसंबर को 22454 राजरानी एक्सप्रेस के बाद लगभग 4 बजे तक लखनऊ की ओर जाने के लिए कोई भी ट्रेन नहीं मिलेगी।