वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस का इंजन फेल, घंटेभर ठप रहा लखनऊ-मुरादाबाद रेल मार्ग; कई ट्रेनें प्रभावित
हरदोई में वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से लखनऊ-मुरादाबाद रेल मार्ग एक घंटे बाधित रहा। बालामऊ से दूसरा इंजन मंगवाकर ट्रेन को हरदोई की ओर भेजा गया। इस दौरान हावड़ा देहरादून कुंभ एक्सप्रेस मुगलसराय एक्सप्रेस और त्रिवेणी एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें रास्ते में रोकी गईं जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।

जागरण संवाददाता, हरदोई। वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस का पावर फेल हो जाने से लखनऊ-मुरादाबाद रेल मार्ग करीब एक घंटे बाधित रहा। दूसरे इंजन को लगाकर ट्रेन को आगे हरदोई की ओर रवाना किया गया। इस दौरान अप ट्रैक पर आ रही 12369 हावड़ा देहरादून कुंभ एक्सप्रेस को रास्ते में 40 मिनट तक रोके रखा गया।
14307 प्रयागराज से चलकर बरेली जाने वाली मुगलसराय एक्सप्रेस को रास्ते में 40 मिनट तक रोका गया। शक्ति नगर से चलकर टनकपुर जाने वाली 15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस को रास्ते में 30 मिनट रोका गया।
बरेली जा रही 14235 अप वाराणसी बरेली एक्सप्रेस शुक्रवार की सुबह 8:33 पर जैसे ही उमरताली व दलेलनगर स्टेशन के मध्य किलोमीटर संख्या 1129/11 पर पहुंची तभी इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। कंट्रोल के निर्देश पर बालामऊ रेलवे स्टेशन से दूसरे इंजन का प्रबंध किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।