Hardoi News: पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने गए बेटे की ट्रेन से कटकर मौत, घर में मचा कोहराम
बघौली में एक व्यक्ति की दुखद मौत हो गई। वह अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र लेने गया था तभी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर उसकी जान चली गई। मृतक प्रमोद अपने परिवार में सबसे बड़ा था। एक अन्य घटना में पुरवा रेलवे फाटक के पास एक युवक ट्रेन से गिरकर मर गया जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

संवाद सूत्र, बघौली। पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रधान को कागज देने गए बेटे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मसीत रेलवे स्टेशन से पानी लेने जाते समय हादसा हुआ। जानकारी मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंच गए।
बघौली के ग्राम संथरी खुर्द के प्रमोद खेती करते थे। कुछ दिन पहले प्रमोद के पिता चंदर की मौत हो गई थी। विरासत बनवाने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र की जरूरत थी। स्वजन के अनुसार रविवार की दोपहर प्रमोद पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रधान को कागज देने मसीत गांव गए थे। कागज देकर शाम को घर लौट रहे थे। मसीत स्टेशन के निकट तालाब में कुछ युवक मछली पकड़ रहे थे।
प्रमोद तालाब के पास खड़े होकर देखने लगे। युवकों ने प्रमोद को बोतल देकर स्टेशन से पानी लाने के लिए भेज दिया। रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से कटकर प्रमोद की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने पास में मिले कागजों से पहचान कर स्वनज को जानकारी दी। वह लोग मौके पर आ गए। प्रमोद अविवाहित थे। छह भाई-बहनों में बड़े थे। बघौली थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
बघौली के ग्राम पुरवा रेलवे फाटक के पास सोमवार की सुबह ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हाे गई। स्टेशन मास्टर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस को युवक के पास ऐसा कुछ नहीं मिला,जिससे पहचान हो सकती। पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।