Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साफ-सफाई एवं जागरूकता से होगा बीमारियों से बचाव

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jun 2020 11:07 PM (IST)

    विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान

    साफ-सफाई एवं जागरूकता से होगा बीमारियों से बचाव

    हरदोई : डीएम पुलकित खरे ने अधिकारियों से कहा कि बीमारियों से बचाव के लिए साफ-सफाई एवं जागरूकता जरूरी है। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सभी कार्यक्रम एवं गतिविधियों को पूरी सावधानी के साथ शारीरिक दूरी को ध्यान में हुए उचित उपायों के साथ संपन्न कराया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने मंगलवार को विकास भवन में अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में बीएसए व डीआइओएस से कहा कि रंगोली, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन कराएं। ग्रामवासियों को संचारी रोग एवं बुखार से बचाव के लिए साफ-सफाई के लिए जागरूक करें। सीएमओ से कहा कि आशा के माध्यम से दस्तक अभियान की गतिविधियों के बारे में प्रमुख स्थानों पर स्टीकर लगवाएं व बुखार से बचाव के संबंध में लोगों को जानकारी दी जाए। बुखार के रोगियों का चिह्नीकरण, पंफलेट वितरण, ग्राम्य स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति के सत्रों पर संचारी रोग संबंधी बैठक एवं टीकाकरण किया जाए। नगर पालिका परिषद हरदोई के अधिशासी अधिकारी से कहा कि प्रतिदिन वार्डों में फॉगिग, नालियों की सफाई, कचरा निस्तारण एवं असुरक्षित जल स्त्रोत की कराते हुए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। मच्छर जनक वाले व्यक्तियों एवं संस्थानों के विरुद्ध कार्रवाई करें।

    कहा कि गांवों में प्रधानों के माध्यम से प्रतिदिन फॉगिग, शौचालय निर्माण, तालाबों की सफाई, प्रभातफेरी, झाड़ियों की कटाई सफाई, हैंडपंपों के प्लेटफार्मों की मरम्मत, पानी जमा होने वाले गड्ढों को भराएं और जलभराव वाले स्थानों का निस्तारण कराएं। सीवीओ से कहा कि सूकर पालकों संवेदनशील करते हुए सूकर बाड़ों को आबादी से दूर स्थापित कराएं। कृषि विभाग के अधिकारी किसानों एवं ग्रामवासियों को चूहों के नियत्रंण के लिए जागरूकता गोष्ठियों में रसायनों के प्रयोग एवं सावधानियों के संबंध में जानकारी दी जाए। सीडीओ निधि गुप्ता वत्स, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लक्ष्मी एन सहित अधिकारी शामिल रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner