भूत प्रेत भगाने के नाम पर तांत्रिक ने 61 हजार रुपये ठगे
पीड़ित ने एसपी को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग

हरदोई : हरियावां थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को तांत्रिक ने डरा कर 61 हजार रुपये ठग लिए।
ग्राम उमरसेड़ा निवासी नसीम ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी पुत्री काफी समय से बीमार थी। इलाज में कोई फायदा नहीं हुआ, तभी उसे पिहानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्ला नगर निवासी हबीव मिला। उसने बताया कि तुम्हारे घर में प्रेत आत्मा का साया है और तीन दिन के अंदर परिवार में किसी एक व्यक्ति की मौत हो जाएगी, जिससे पीड़ित डर गया, इससे पहले तुम अपने घर में पूजा पाठ करा लो। पूजा-पाठ के नाम पर तांत्रिक ने 61 हजार रुपये लिए और एक डिब्बा व मोबाइल नंबर देकर चला गया। तब से तांत्रिक गायब है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई तांत्रित लोगों को डरा कर ठगी का कारोबार चला रहे हैं। एसपी ने थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी अरविद सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पत्नी को पीटा, पुलिस कर्मियों से की अभद्रता
हरदोई: नशे में पत्नी को पीट रहे युवक ने पुलिस से भी अभद्रता की, पिहानी कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की शाम हुई घटना में थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कोतवाल अभद्रता से मना कर रहे हैं। मंसूरनगर निवासी थान सिंह अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। जैसा कि उसकी पत्नी ने बताया कि उसने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार उसने पुलिस कर्मियों से भी अभद्रता की, जिस पर कोतवाली से फोर्स पहुंचा और उसे ले आया। थाना प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि थान सिंह बाइक से गए पुलिस कर्मियों के साथ आ नहीं रहा था, तभी कोतवाली से गाड़ी भेजकर उसे पकड़वाया गया। अभद्रता जैसा कुछ नहीं हुआ। पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाया, जिस पर कार्रवाई हो रही है। फंदे पर लटकता मिला किशोर का शव
कछौना : घर से खेत जाने की बात कहकर निकले किशोर का शव गांव के बाहर फंदे पर लटकता मिला। ग्रामीणों ने शव को लटकते देखा और स्वजन को घटना की जानकारी दी।
ग्राम रामपुर मजरा दीननगर निवासी मोनू पुत्र शेरबहादुर खेती करता था। पिता ने बताया कि बुधवार की दोपहर खाना खाने के बाद मोनू खेत जाने की बात कहकर निकल गया। शाम को जब वह वापस नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरू की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। ग्रामीणों ने गांव निवासी रामसेवक के बाग में उसका शव फंदे पर लटकता देखा और परिवार को जानकारी दी, जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मोनू दो भाइयों में छोटा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।