'मैं आत्महत्या करने जा रहीं हूं...; पिता से फोन पर बात करने के बाद बेटी ने नहर में लगा दी छलांग
UP News | Girl Suicide | हरदोई में एक युवती ने पिता को फोन करके आत्महत्या करने की सूचना दी और नहर में छलांग लगा दी। भाइयों द्वारा मोबाइल छीनने से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश कर रही है। नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण अभी तक सफलता नहीं मिली है।

जागरण संवाददाता, हरदोई। 'मैं आत्महत्या करने जा रही हूं', पिता के पास फोन करके बेटी ने सैदपुर पुल पर साइकिल खड़ी कर नहर में छलांग लगा दी। अंजान नंबर से आई कॉल से बेटी की आत्महत्या की खबर सुनकर पिता के होश उड़ गए।
आनन-फानन में बेटी के बताए स्थान पर पिता पहुंचे तो साइकिल खड़ी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वजन से पूछताछ की। स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवती की बरामदगी के प्रयास शुरू किए। युवती के पिता ने आरोप से इनकार किया है। भाइयों के द्वारा मोबाइल छीनने से नाराज होकर जान देने की बात कही।
मुहल्ला नुमाइशपुरवा की इकरा ने दो वर्ष पहले स्नातक किया था। पिता काफिल ने बताया कि बेटी फिजियोथेरेपी का काम जानती थी। निजी अस्पतालों से कॉल आने पर फिजोयोथेरेपी करने चली जाती थी। सोमवार की सुबह भी बेटी साइकिल से किसी के यहां मरीज की फिजियोथेरेपी करने की बात कहकर घर से निकली थी।
कुछ देर बाद अंजान नंबर से कॉल आई। पूछने पर अपना नाम इकरा बताया और कहा कि मैं आत्महत्या करने जा रही हूं, बेहटागोकुल के सैदपुर पुल के पास होने की बात कही। इसके बाद इकरा ने पुल पर साइकिल खड़ी करके नहर में छलांग लगा दी। अंजान नंबर से आई कॉल और बेटी की बात सुनकर पिता के होश उड़ गए।
वे लोग आनन-फानन में बेटी के बताए स्थान पर पहुंचे तो पुल पर साइकिल खड़ी मिली। पीड़ित ने बेटी के नहर में कूदने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। पुलिस स्थानीय गोताखोरों ने तलाश करा रही है। इकरा के पिता ने आरोप से इनकार किया है। बताया कि बेटी मोबाइल ज्यादा चलाती थी।
भाइयाें ने उसके पास से मोबाइल छीन लिया था,इस बात से नाराज होकर बेटी ने यह कदम उठाया है। इकरा पांच भाई-बहन थी। थाना प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि युवती की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण शाम होने तक सफलता नहीं मिल सकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।