Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में छात्रों ने किया हंगामा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 11:31 PM (IST)

    जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में छात्रों ने किया हंगामा ...और पढ़ें

    Hero Image
    जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में छात्रों ने किया हंगामा

    जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में छात्रों ने किया हंगामा

    कछौना (हरदोई) : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय आवासीय विद्यालय कछौना में छात्रों ने विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर हंगामा किया और जिलाधिकारी से मिलने के लिए जिला मुख्यालय कूच किया। छात्रों के रेलवे स्टेशन बालामऊ क्रासिंग पहुंचने की जानकारी पर मिलने पहुंची अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने उन्हें समझाया और कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद छात्र शांत हो गए। छात्रों ने कहा कि विद्यालय में विज्ञान वर्ग के शिक्षक नहीं हैं। भोजन गुणवत्तापरक नहीं मिल रहा है। ज्यादातर पंखे खराब हैं। लेटने की व्यवस्था ठीक नहीं है। बच्चों को अब तक ड्रेस नहीं मिली है। छात्रों की नाराजगी को देखते हुए शिक्षकों ने सभी को समझाया, लेकिन छात्र जिला मुख्यालय जाकर जिलाधिकारी से मिलने के लिए अड़ गए। कोई भी छात्र शिक्षकों की बात सुनने को तैयार नहीं दिखे। शिक्षकों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर पहुंची अतिरिक्त मजिस्ट्रेट स्वेता शुक्ला ने छात्रों को समझाया। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट छात्रों को अपने साथ लेकर विद्यालय पहुंची और विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की समस्याओं से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि बच्चों की जो समस्याएं थी। उनका मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया है। कुछ शिक्षकों की लापरवाही सामने आई थी, उन्हें फटकार लगाई। अधीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता बीमार चल रहे हैं। वह मेडिकल कालेज लखनऊ में भर्ती हैं। विद्यालय में कुछ समस्याएं आई है, उनका निस्तारण कराया जा रहा है। छात्रों के साथ खड़े दिखे अभाविप कार्यकर्ता : विद्यालय की समस्याओं को लेकर आक्रोशित छात्रों ने अभाविप से मदद मांगी, तो अभाविप संडीला के जिला संयोजक मणि सिंह, शिवम त्रिपाठी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और छात्रों की मांगों का समर्थन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें