पोथी पूजन के साथ शिवपुराण की कथा शुरू
जागरण संवाददाता, हरदोई : शिवपुराण कथा के पहले दिन कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने भगवान शिव की कथा सुनाते हुए कहा कि ब्रह्मा जी ने प्रथम शिव¨लग की स्थापना की थी। कथा की शुरुआत में आचार्य ने पोथी पूजन, व्यास पीठ का तिलक किया। कथा व्यास ने कहा कि ब्रह्मलोक के देवता ब्रह्म जी है। बैकुंठ लोक के देवता विष्णु है। प्रथम शिव¨लग की स्थापना भगवान श्री विष्णु जी ने की थी। शिव जी जिस घर में निवास करते थे, वह घर भगवान नारायण की पत्नी लक्ष्मी जी को पसंद आ गया।
हरदोई : शिवपुराण कथा के पहले दिन कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने भगवान शिव की कथा सुनाते हुए कहा कि ब्रह्मा जी ने प्रथम शिव¨लग की स्थापना की थी। कथा की शुरुआत में आचार्य ने पोथी पूजन, व्यास पीठ का तिलक किया।
कथा व्यास ने कहा कि ब्रह्मलोक के देवता ब्रह्म जी है। बैकुंठ लोक के देवता विष्णु है। प्रथम शिव¨लग की स्थापना भगवान श्री विष्णु जी ने की थी। शिव जी जिस घर में निवास करते थे, वह घर भगवान नारायण की पत्नी लक्ष्मी जी को पसंद आ गया। भगवान शिव उस घर को माता लक्ष्मी को देकर खुद केदारनाथ चले गए। उन्होंने ताली, थाली और प्याली इन तीन प्रकार के मित्रों से सदैव होशियार रहने की सलाह दी। कहा कि इस प्रकार के मित्र कभी भी आपका नुकसान पहुंचा सकते है। उन्होंने बताया कि प्रशंसा करने वाले मित्र से भी बचना चाहिए। भगवान शंकर को लोग गजेड़ी, भंगेडी कहते है। भगवान शिव व कृष्ण भक्तों के नशे में डूबे रहते है। पानी में डूबे व्यक्ति को बचाना आसान है, पर प्याली में डूबे व्यक्ति को बचाना मुश्किल है। कथा के मुख्य यजमान मुकेश अग्रवाल, कामिनी अग्रवाल मौजूद रहीं। इस मौके पर राकेश अग्रवाल, कोमल, गौरव अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, यश अग्रवाल, शिवचरण गोयल, राहुल अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, राम प्रकाश शुक्ला आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।