Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षकों की समस्याओं को लेकर एकजुट न हो सके शिक्षक संघ

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2022 12:49 AM (IST)

    शिक्षक नेताओं ने बैठक में मुद्दा उठाकर बीएसए को दिया ज्ञापन

    Hero Image
    शिक्षकों की समस्याओं को लेकर एकजुट न हो सके शिक्षक संघ

    हरदोई: परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की समस्या समाधान के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने एक खास पहल की, शिक्षक संघों के पदाधिकारियों को बुलाकर समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के प्रयास की बात कही, जिस पर बुधवार को शिक्षक संघ के नेताओं को बुलाया गया, हालांकि सभी ने समस्याएं तो उठाईं, लेकिन उनके निराकरण के लिए भी एकजुट नहीं हो सके और विवाद को बचाने के लिए दो चरणों में बैठक बुलाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसए कार्यालय में हुई बैठक में मानव संपदा पोर्टल पर आ रही समस्याओं को लेकर बुधवार को बेसिक शिक्षाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षक संगठनों की बैठक हुई, जिसमें शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने समस्याएं गिनाई। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की अध्यक्ष सुनीता त्यागी ने बीएसए को ज्ञापन देकर बीईओ द्वारा अनावश्यक रूप से शिक्षकों के अवकाश को अस्वीकृत करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि साढ़े सात बजे के बाद अचानक अवकाश की व्यवस्था पोर्टल में नहीं है, जिसे उपलब्ध कराया जाए। विद्यालय की सफाई के लिए सफाईकर्मियों की नियमित सुनिश्चित कराई जाए। शिक्षकों के अवशेष देयकों का भुगतान कराया जाए। बेसिक शिक्षाधिकारी ने शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय शुक्ला, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शिवशंकर पांडेय के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। तो दूसरे गुट के आलोक मिश्र के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं ने अपनी बात रखी, जिसमें प्रमुख रूप से 68,500 व 69,000 भर्ती के शिक्षकों का सत्यापन पूरा कराने और जिनके सत्यापन पूर्ण है उन्हें एरियर का भुगतान, चरित्र पंजिकाओं को प्रति वर्ष पूरा कराने, मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों को प्रतिवर्ष मिलने वाले एक उपार्जित अवकाश को मानव संपदा पर अपडेट कराने की बात रखी गई। बेसिक शिक्षाधिकारी वीपी सिंह ने शिक्षकों की मांगों का जल्द निराकरण कराने आश्वासन देते हुए बताया कि शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में प्रतिमाह समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।

    सीडीओ कार्यालय में हो चुका है विवाद

    शिक्षक संघ की विकास भवन में बुलाई गई बैठक में दो गुटों के बीच मारपीट हो चुकी है, जिसकी एफआइआर तक दर्ज हुई थी। कार्रवाई भी हुई, बीएसए कार्यालय में ऐसी नौबत न आए इसलिए कुछ शिक्षक संघ को सुबह 10 बजे और कुछ संघ को एक बजे बुलाया गया।