सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल को मिली सीनियर सेकेंडरी की मान्यता
विद्यालय प्रबंधन आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी हैं।
हरदोई : शहर के लखनऊ मार्ग स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली (सीबीएसई) द्वारा सीनियर सेकेंडरी की मान्यता प्रदान की गई है। बोर्ड ने विज्ञान वर्ग के साथ ही कला वर्ग और वाणिज्य वर्ग की मान्यता दी है। प्रधानाचार्य विनोद तिवारी ने अनुशासन में आनलाइन कक्षाओं और शासन-प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए स्कूल में लगने वाली कक्षाओं में अभिभावकों की परमिशन के साथ पढ़ाई करते रहने की सलाह दी है। स्कूल प्रबंधन ने इस ओर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।