Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटाखा फैक्ट्री पर SDM की छापेमारी से मचा हड़कंप, दो क्विंटल से अधिक सामग्री बरामद

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 03:26 PM (IST)

    हरदोई के अतरौली क्षेत्र के नेवादा मार्केट में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री पर एसडीएम और पुलिस ने छापा मारा। दुकान से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई और दुकान को सील कर दिया गया। दस साल पहले इसी दुकान में धमाका हुआ था जिसमें दुकानदार का पैर कट गया था। लाइसेंस के नवीनीकरण पर सवाल उठ रहे हैं।

    Hero Image
    पटाखा फैक्ट्री पर एसडीएम का छापा। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, भरावन। अतरौली क्षेत्र के नेवादा मार्केट में खुलेआम नियमों के विपरीत बेचा जा रहा पटाखा फैक्ट्री पर एसडीएम संडीला व अतरौली पुलिस ने छापा मारकर 90 किलो की क्षमता वाली दुकान से दो क्विंटल 31 किलो 800 ग्राम पटाखा की सामग्री बरामद करते हुए सील कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतरौली के नेवादा में मुंशी अली की पटाखा बेचने की दुकान कस्बे से दूर एलाट हुई थी। अधिकारियों की नजरों में धूल झोंककर मुंशी अली मार्केट में पटाखा बेचने की निजी मकान में सामग्री रखकर कारोबार कर रहा था।

    एसडीएम संडीला नारायणी भाटिया, अतरौली प्रभारी निरीक्षक सतीश चंद्र ने छापेमारी करते हुए नौ किलो 8 ग्राम मस्ताब बनाने का खोखा, एक बोरी अनार बनाने की मिट्टी, तीन किलो 100 ग्राम धागा, 500 ग्राम एल्यूमीनियम छिलन, ग्यारह किलो खुशी, 70 पीस बिना बारूद का बरामद करते हुए सील कर दिया है।

    जानकारी के मुताबिक दस वर्ष पूर्व नेवादा में मुंशी अली की दुकान में तेज धमाका हुआ था, जिसमें मुंशी अली का दाहिना पैर कट गया था। एसडीएम ने बताया कि पटाखा व सामग्री सील कर दी गई है, अग्रिम कार्रवाई भी की जाएगी।

    धमाके के बाद कैसे नवीनीकृत हुई लाइसेंस

    दस वर्ष पूर्व हुए तेज धमाके के बाद भी मुंशी अली की लाइसेंस नवीनीकृत कैसे हो गया? यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन इसका जवाब जिम्मेदार अफसर देने से कतरा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- गड़बड़ी के चलते 16 हजार स्ट्रीट लाइटों का टेंडर हुआ रद, जवाब देने में अधिकारियों के छूट रहे पसीने