पटाखा फैक्ट्री पर SDM की छापेमारी से मचा हड़कंप, दो क्विंटल से अधिक सामग्री बरामद
हरदोई के अतरौली क्षेत्र के नेवादा मार्केट में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री पर एसडीएम और पुलिस ने छापा मारा। दुकान से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई और दुकान को सील कर दिया गया। दस साल पहले इसी दुकान में धमाका हुआ था जिसमें दुकानदार का पैर कट गया था। लाइसेंस के नवीनीकरण पर सवाल उठ रहे हैं।

संवाद सूत्र, भरावन। अतरौली क्षेत्र के नेवादा मार्केट में खुलेआम नियमों के विपरीत बेचा जा रहा पटाखा फैक्ट्री पर एसडीएम संडीला व अतरौली पुलिस ने छापा मारकर 90 किलो की क्षमता वाली दुकान से दो क्विंटल 31 किलो 800 ग्राम पटाखा की सामग्री बरामद करते हुए सील कर दिया है।
धमाके के बाद कैसे नवीनीकृत हुई लाइसेंस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।