Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंट जेवियर्स स्कूल विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 06 Dec 2019 10:41 PM (IST)

    ह्यष्द्बद्गठ्ठष्द्ग द्ग3द्बद्धद्बढ्डद्बह्लद्बश्रठ्ठ ह्यष्द्बद्गठ्ठष्द्ग द्ग3द्बद्धद्बढ्डद्बह्लद्बश्रठ्ठ ह्यष्द्बद्गठ्ठष्द्ग द्ग3द्बद्धद्बढ्डद्बह्लद्बश्रठ्ठ ह्यष्द्बद्गठ्ठष्द्ग द्ग3द्बद्धद्बढ्डद्बह्लद्बश्रठ्ठ

    सेंट जेवियर्स स्कूल विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

    हरदोई : सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहजहांपुर रोड में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने मॉडल प्रस्तुत किए। अतिथियों ने बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों की सराहना की। बच्चों ने अपनी मनुहारी भाषा में मॉडलों के बारे में विस्तार से समझाया। शनिवार को कार्यक्रम का समापन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृपालु साधक डॉ. आरडी मिश्रा ने विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों और चार्ट को देखा। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने फिजिक्स, अकाउंट, इकोनामिक्स, बिजनेस स्टडी, मैथ, सोशल साइंस, बॉयोलॉजी, हिदी, कंप्यूटर, अर्ट एंड क्राफ्ट, म्यूजिक, अंग्रेजी, सोशल साइंस व साइंस से जुड़े मॉडल प्रस्तुत किए। फिजिकल एजूकेशन के तहत रेस ट्रैक में राहुल प्रताप सिंह व वेटलिफ्टिग में आयुष ने बाजी मारी। कक्षा 11 के छात्र ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने रसायन विज्ञान विषय में मॉडल प्रस्तुत किए। इसके उपरांत विद्यालय में इंटर स्कूल साइंस और सोशल साइंस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 11 में स्मार्ट सिटी मॉडल के प्रदर्शन में सेंट जेवियर्स प्रथम, न्यू हाईट स्कूल द्वितीय और एलपीएस माधौगंज तृतीय स्थान पर रहा। कक्षा 9 में हाईड्रोपोनिक एग्रीकल्चर में सेठ एमआर जयपुरिया हरदोई ने प्रथम, एलपीएस माधौगंज ने द्वितीय व सेंट जेवियर्स व श्रीशचंद्र पब्लिक इंटर कॉलेज संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका कृपालु साधक डॉ. आरडी मिश्रा, डॉ. सत्येंद्र सिंह, विनोद थापा, सर्वेश कुमार ने निभाई। चेयरमैन नारायण चटर्जी, प्रबंधक राकेश पाल, प्रधानाचार्या मौसमी, उप प्रधानाचार्य दिव्योंदु बंधोपाध्याय मौजूद रहे। प्रधानाचार्या मौसमी चटर्जी ने बच्चों का हौसला बढ़ाया।