सरकारी भूमि कब्जाने वालों पर कराई जाए एफआइआर : डीएम
हरदोई शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में संडीला में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनशिका

हरदोई : शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में संडीला में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनशिकायतों को सुना। अधिकारियों से कहा कि सरकारी भूमि कब्जाने वालों पर एफआइआर कराएं। राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों से कहा कि चकरोड़, खेल मैदान, तालाब, ऊसर भूमि आदि सभी श्रेणी की सरकारी भूमि और गरीबों के पट्टे की भूमि को कब्जामुक्त कराएं। इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
डीएम की अध्यक्षता वाले समाधान दिवस में विद्युत, पेंशन, राशन वितरण आदि विभागों से जुड़ी 197 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से 10 का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपा गया। डीएम ने कहा कि संपूर्ण समाधान एवं थाना समाधान दिवस के फरियादियों की समस्याओं और शिकायतों का निस्तारण निष्पक्ष एवं न्यायपूर्ण ढंग से कराएं। एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें। छोटे-मोटे विवादों को ग्राम प्रधान की उपस्थित में सुलह-समझौते पर कराना सुनिश्चित कराएं। एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह, डीडीओ एपी सिंह, डीआइओएस वीके दुबे, सीओ संडीला सहित जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहै। सवायजपुर में सीडीओ आकांक्षा राना ने जनसुनवाई की। कहा कि शिकायत का निस्तारण सही प्रकार से किया जाए, ताकि शिकायतकर्ता को बार-बार दौड़ न लगानी पड़े। सदर में एडीएम वंदन त्रिवेदी ने शिकायतों को सुना। एसडीएम न्यायिक अभिषेक सिंह सहित तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम ने निर्माणाधीन पालीटेक्निक, छात्रावास व जीआइसी का लिया जायजा
जासं, हरदोई : डीएम अविनाश कुमार ने शनिवार को संडीला-बेनीगंज मार्ग पर निर्माणाधीन राजकीय पालीटेक्निक, वर्कशाप, बालिका छात्रावास एवं बेगमगंज में निर्माणाधीन राजकीय इंटर कालेज का जायजा लिया। पालीटेक्निक के निर्माण पर संतोष जाहिर किया। एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष कार्यों को निर्धारित समय में मानक अनुरूप पूरा करा लिया जाए। छात्रावास में अलमारियों की खराब गुणवत्ता पर कार्य सही कराने के निर्देश दिए। जीआइसी में कक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। कुछ कमियों पर ठेकेदार को निर्देश दिए कि सभी कार्यों को गुणवत्तापरक समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने कालेज परिसर में पौधारोपित किया।
समाधान दिवस में हाथ जोड़कर कर बोला बुजुर्ग, साहब मैं जिदा हूं
हरदोई : राजस्व विभाग के खेल अजीब हैं। जीवित को मृत बता देते हैं। ग्राम गौरिया के बुजुर्ग महाराज सिंह ने खुद को जीवित साबित करने के लिए आला अधिकारियों के यहां दौड़ लगा रहे हैं। शनिवार को भी शिकायती पत्र के साथ तहसील पहुंचे और बोले कि साहब, मैं जिदा हूं, जबकि मृत दर्शाकर वरासत कर दी गई है।
महाराज सिंह ने शिकायती पत्र में कहा है कि उनका मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी हो गया है। इसकी जानकारी तब हुई जब उन्होंने किसी काम के लिए अपनी भूमि का इंतखाब निकलवाया। इंतखाब में उनका नाम ही नही था। वकील से बात की तो, वकील ने बताया की तुम तो जिदा नहीं हो, तुम कागजों में मृत दिखा दिए गए हो। एसडीएम ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।