Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान को किया याद

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 18 Jun 2020 10:42 PM (IST)

    कलक्ट्रेट परिसर में लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की

    रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान को किया याद

    हरदोई : वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर उनको याद कर श्रद्धांजलि दी गई और उनकी देश भक्ति के लिए नमन किया गया।

    राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता संघ के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर उनको याद किया और श्रद्धांजलि दी। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेवक गुप्ता ने लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने चीन की सीमा पर शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सेवक गुप्ता ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य, त्याग, बलिदान को राष्ट्र कभी भी भुला नहीं सकता है। रानी के अदम्य साहस से देश के लोगों को प्रेरणा लेना चाहिए। प्रदेश संरक्षक जेपी त्रिवेदी ने कहा कि लक्ष्मीबाई ने मरते दम तक पराधीनता को स्वीकार नहीं किया। वास्तव में उनके विचार आज भी विश्व के लिए प्रेरणादायक एवं प्रासंगिक है। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री दीपक सिंह गौर, अरविद कुमार त्रिपाठी, दिनेश चंद्र त्यागी, आशीष कुमार मिश्र, बृज किशोर, जावेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें