Hardoi News: गर्भवती महिला की मौत, झोलाछाप पर गलत दवा देने का आरोप; पुलिस कर रही जांच
हरदोई में एक गर्भवती महिला की गलत दवा से मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि एक झोलाछाप डॉक्टर ने गलत दवा दी जिससे महिला की हालत बिगड़ गई और उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, हरदोई। गर्भवती महिला की बुधवार देर रात तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। चचेरे ससुर ने पड़ोस गांव के एक झोलाछाप पर गलत दवा देने से मौत होने का आरोप लगाया। गुरुवार की सुबह थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पचदेवरा के ग्राम घसा की रेनू आठ माह की गर्भवती थी। चचेरे ससुर छेदालाल ने बताया कि बुधवार को रेनू को बुखार आ गया। सूचना पर पड़ोस गांव में मेडिकल स्टोर चलाने वाले एक झोलाछाप को बुलाया। झोलाछाप ने चार खुराक दवा दी। दवा आने के कुछ देर बाद रेनू की तबीयत बिगड़ने पर आमतारा में एक झोलाछाप के पास ले गए तो उसने इलाज करने से हाथ खड़े कर लिए। इसके बाद फर्रुखाबाद लेकर जा रहे थे। रास्ते में रेनू ने दम तोड़ दिया।
आरोप है कि झोलाछाप के गलत दवा देने से बहू की मौत हुई है। 14 साल पहले रेनू की शादी सोनू के साथ हुई थी। एक बेटा, बेटी है। थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।