Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardoi News: गर्भवती महिला की मौत, झोलाछाप पर गलत दवा देने का आरोप; पुलिस कर रही जांच

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:38 PM (IST)

    हरदोई में एक गर्भवती महिला की गलत दवा से मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि एक झोलाछाप डॉक्टर ने गलत दवा दी जिससे महिला की हालत बिगड़ गई और उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    अस्‍पताल में गर्भवती महिला की मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, हरदोई। गर्भवती महिला की बुधवार देर रात तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। चचेरे ससुर ने पड़ोस गांव के एक झोलाछाप पर गलत दवा देने से मौत होने का आरोप लगाया। गुरुवार की सुबह थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पचदेवरा के ग्राम घसा की रेनू आठ माह की गर्भवती थी। चचेरे ससुर छेदालाल ने बताया कि बुधवार को रेनू को बुखार आ गया। सूचना पर पड़ोस गांव में मेडिकल स्टोर चलाने वाले एक झोलाछाप को बुलाया। झोलाछाप ने चार खुराक दवा दी। दवा आने के कुछ देर बाद रेनू की तबीयत बिगड़ने पर आमतारा में एक झोलाछाप के पास ले गए तो उसने इलाज करने से हाथ खड़े कर लिए। इसके बाद फर्रुखाबाद लेकर जा रहे थे। रास्ते में रेनू ने दम तोड़ दिया।

    आरोप है कि झोलाछाप के गलत दवा देने से बहू की मौत हुई है। 14 साल पहले रेनू की शादी सोनू के साथ हुई थी। एक बेटा, बेटी है। थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- समय पर लोन चुकाने पर स्ट्रीट वेंडरों को सात प्रतिशत मिलेगी छूट, डिजिटल लेन-देन पर इतने रुपये की होगी बचत