Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का पंजीकरण शुरू, गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 6 हजार रुपए; ऐसे करें आवेदन

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 06:12 PM (IST)

    Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत हरदोई में पंजीकरण शुरू हो गया है। जनवरी 2025 से पंजीकृत गर्भवती धात्री और बच्चों का टीकाकरण कराने वाली महिलाओं को 5000 रुपये का लाभ मिलेगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करेंगी और उन्हें गर्भावस्था के दौरान 1000 रुपये छह महीने बाद 2000 रुपये और बच्चे के जन्म के बाद 2000 रुपये दिए जाएंगे।

    Hero Image
    Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का पंजीकरण

    जागरण संवाददाता, हरदोई। Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: एकीकृत बाल विकास सेवा विभाग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पंजीकरण प्रारंभ कर दिया है।

    उम्मीद जताई जा रही है जनवरी 2025 से पंजीकृत गर्भवती, धात्री एवं बच्चों का टीकाकरण प्रारंभ करवाने वाली महिलाओं को योजना के अंतर्गत अनुमन्य पांच हजार रुपये का लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा।

    एकीकृत बाल विकास सेवा विभाग करेगा योजना का संचालन

    जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का संचालन स्वास्थ्य विभाग के स्थान पर एकीकृत बाल विकास सेवा विभाग करेगा।

    खुशनुमा जलवायु के बीच सीढ़ियों पर बसा उत्‍तराखंड का खूबसूरत पहाड़ी शहर, एडवेंचर टूरिज्‍म का ठिकाना

    अधिकारियों-कर्मचारियों को योजना का संचालन करने के लिए आईडी जारी

    इसके लिए लगभग सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाओं का प्रशिक्षण करवा दिया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारियों कर्मचारियों को योजना का संचालन करने के लिए आईडी भी जारी कर दी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक हजार आंगनबाड़ी कार्यकताओं ने शुरू किया पंजीकरण का कार्य

    लगभग एक हजार आंगनबाड़ी कार्यकताओं को भी आईडी एवं पासवर्ड दे दिया गया है, जिन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का पंजीकरण भी प्रारंभ कर दिया है।

    महिला का गर्भावस्था के समय पंजीकरण अनिवार्य

    जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत योजना का लाभ उपलब्ध करवाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को लाभार्थी महिला का गर्भावस्था के समय पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण करवाने के बाद गर्भवती महिला को एक हजार रुपये की धनराशि उसके बैंक खाता में उपलब्ध हो जाएगी।

    Dehradun-Mussoorie Ropeway: पहाड़ों की रानी की राह आसान, अब देहरादून से केवल 15 मिनट में पहुंच जाएंगे मसूरी

    गर्भावस्था का छह माह का समय पूरा होने व कम से कम एक प्रसवपूर्व जांच करवाने पर लाभार्थी महिला के बैंक खाते में दो हजार रुपये की धनराशि भेज दी जाएगी।

    खाते में किस्‍तों में आएगी योजना की धनराशि

    बच्चे के जन्म के बाद उसका बीसीजी (तपेदिक), ओपीवी (पोलियो) डीपीटी (डिप्थीरिया, पर्टुसिस व टेटनस) व हेपेटाइटिस बी टीकाकरण करवाने के बाद दो हजार रुपये बैंक खाते में भेज दिए जाएंगे। योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिला प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना पोर्टल पर स्वयं अथवा जनसुविधा केंद्र के माध्यम से भी पंजीकरण करवा सकेंगी।

    पंजीकृत महिलाओं को दी जाने वाली धनराशि से जच्चा एवं बच्चा के पोषण एवं स्वास्थ्य की और बेहतर देखभाल हो सकेगी। इससे गर्भ में पल रहे एवं नवजात बच्चों की मृत्यु दर में भी कमी आएगी।