Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardoi News: दो शातिरों को पुलिस ने पकड़ा, चोरी का माल बरामद

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 07:25 PM (IST)

    हरदोई के पचदेवरा क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की घटनाओं में शामिल शाहजहांपुर के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी का सामान और एक बाइक बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने कई वारदातों में शामिल होना स्वीकार किया। संदीप पर 16 और मोनू पर चार मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।

    Hero Image
    दो शातिरों को पुलिस ने पकड़ा, चोरी का माल बरामद

    जागरण संवाददाता, हरदोई। पचदेवरा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में शामिल जनपद शाहजहांपुर के दो शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा। उनके पास चोरी का सामान व एक बाइक बरामद हुई। दोनाें पर विभिन्न धाराओं में 16 से अधिक मामले दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि पचदेवरा पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान दो संदिग्ध को पकड़ा। उनमें से एक ने अपना नाम संदीप उर्फ भानू निवासी खखूड़ी थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर और दूसरे ने अपना नाम मोनू निवासी रमापुर बझेड़ा थाना अल्लागंज शाहजहांपुर बताया।

    पुलिस की पूछताछ में उन्होंने पचदेवरा क्षेत्र में 31 जनवरी,21 जून और शाहाबाद क्षेत्र में दस मई को हुई चोरी की घटना में अपना हाथ बताया। उनके पास से 18700 रुपये, चार जोड़ी पायल, एक बिछुआ और एक बाइक बरामद हुई।

    संदीप के ऊपर जनपद शाहजहांपुर में 16 और मोनू पर चार मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज है। टीम में उपनिरीक्षक मुकेश कुमार व सिपाही नेत्रपाल सिंह शामिल रहे। आरोपियों को जेल भेज दिया गया।