Hardoi Police : वर्किंग ही नहीं लुक में भी स्मार्ट हो रही हरदोई पुलिस, एसपी ने तैयार कराया बाडी मास्क इंडेक्स
Harodi Police is getting Smart in Look Also एसपी नीरज कुमार जादौन ने अपना अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी से लेकर थाना प्रभारियों और अन्य सभी पुलिस कर्मियों का वजन कराया और लंबाई के अनुसार उनका बीएमआई तैयार कराया करीब 2100 पुलिस कर्मियों का वजन मानकों के दायरे में है।

पंकज मिश्र, जागरण, हरदोई : हरदोई पुलिस वर्किंग ही नहीं, लुक में भी स्मार्ट हो रही है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने वर्किंग के नवाचारों के बाद पुलिस कर्मियों को स्मार्ट बनाने की तरफ कदम बढ़ाए हैं। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की लंबाई और वजन कराकर उनका बाडी मास्क इंडेक्स (बीएमआई) तैयार कराया गया है।
एसपी ने तीन जोन में सभी को रखा है। 25 से कम बीएमआई वाले पुलिस कर्मी स्वस्थ हैं, उन्हें ग्रीन जोन में रखा गया है। 25 से 30 बीएमआई वालों को अधिक वजन का मानते हुए उन्हें ओरेंज जोन में रखा गया है और रेड जोन में मोटापा के शिकार ऐसे पुलिस कर्मी रखे गए हैं, जिनका बीएमआई 30 से भी ऊपर है। बीएमआई वालों को नियमित परेड कराकर उन्हें वजन कम कर स्मार्ट पुलिस कर्मी बनने का टास्क दिया गया है और पुलिस कर्मी रोजाना ऐसा कर भी रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जुलाई 2024 में कार्यभार संभालने के बाद कई नवाचार किए। एसपी ने पहला टास्क जन सुनवाई का दिया, जिसमें थानों पर शिकायती पत्रों की रिसीविंग के लिए पर्ची लाल, पीली और सफेद पर्ची व्यवस्था बनाई गई। दूसरा टास्क यूपी 112, तीसरा टास्क भूमि विवाद, तो चौथा अपराधियों का सत्यापन और पांचवें टास्क में बीट व्यवस्था रखी गई।
एसपी के इन टास्कों से पुलिस फोर्स की वर्किंग में काफी प्रभाव पड़ा, जिन थानों पर जनता को शिकायती पत्र में मुहर लगवाने के लिए मिन्नतें करनी होती थीं, वहां पर आज पुलिस कर्मी शिकायत की रिसीविंग देकर निर्धारित दिनों में समस्या समाधान की बात भी लिखकर दे रहे हैं।
जन सुनवाई के दौरान जनता को कुर्सी पर बैठाकर बात सुनी जाती। जहां पर जनता बैठती उसके चारों तरफ कूलर लगवाए गए हैं। पुलिस की वर्किंग में पड़े असर का जनता को सीधा लाभ मिल रहा है और वर्किंग के साथ एसपी ने अब लुक को भी स्मार्ट बनवाने की तरफ भी कदम बढ़ाया है।
एसपी ने अपना, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी से लेकर थाना प्रभारियों और अन्य सभी पुलिस कर्मियों का वजन कराया और लंबाई के अनुसार उनका बीएमआई तैयार कराया, करीब 2100 पुलिस कर्मियों का वजन मानकों के दायरे में है। 162 पुलिस कर्मी ऐसे हैं जिनका वजन मानकों से अधिक है, लेकिन 44 पुलिस कर्मी तो रेड जोन में हैं और उनका वजन 90 से 115 किलो तक है। पुलिस अधीक्षक ने इस सभी को वजन कम करने का टास्क देकर सुंदर दिखने (स्मार्ट लुक) का आदेश दिया है और एक माह बाद फिर से समीक्षा कराई जाएगी कि किस पुलिस कर्मी का कितना वजन कम हुआ।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पुलिस कर्मियों के लिए स्मार्ट वर्किंग और लुक दोनों जरूरी हैं। वर्किंग पर तो ध्यान है पर लुक की तरफ कोई ध्यान नहीं देता है। पुलिस कर्मियों को उसके लिए भी प्रेरित किया गया है कि वह अच्छी ड्रेस पहनें और अपना वजन कम करें। इसके लिए पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है। साथ ही जिनका वजन ज्यादा है उनसे नियमित परेड कराई जाती है। परेड में वह भी पुलिस कर्मियों के साथ दौड़ते हैं। यह नई व्यवस्था पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य के लिए ही अच्छी है और भविष्य में इसका उन्हें लाभ भी मिलेगा।
क्या है बीएमआई
बीएमआई यानी बाडी मास्क इंडेक्स एक ऐसा माप है,जो किसी व्यक्ति की ऊंचाई (लंबाई) और वजन के आधार पर शरीर में वसा की मात्रा का अनुमान लगाता है। यह एक मेडिकल स्क्रीनिंग टूल है,जिसका उपयोग व्यस्कों के लिए यह देखने को किया जाता है कि उनका वजन सामान्य,अधिक या कम तो नहीं है और स्वास्थ्य के लिए वजन की क्या स्थिति है। बीएमआई की गणना आपके किलोग्राम में वजन को मीटर में आपकी ऊंचाई के वर्ग में विभाजित करके की जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।