Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sindoor : सामूहिक विवाह योजना में योगी आदित्यनाथ सरकार ने बढ़ाया उपहार, कन्याओं को दी जाएगी सिंदूरदानी, आर्थिक सहायता में भी इजाफा

    Mukhyamantri Samohik Vivah Yojna समाज कल्याण मंत्री ने उपहार में सिंदूरदानी की बात पर कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वयं इसकी परिकल्पना की थी और बहुत अच्छे से इसको क्रियान्वित किया। अभी हाल में उन्होंने विभागीय समीक्षा में विवाह की अनुदान राशि को 51 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपया किया और साथ-साथ उपहार भी बढ़ाए।

    By Pankaj Mishra Edited By: Dharmendra Pandey Updated: Wed, 28 May 2025 06:07 PM (IST)
    Hero Image
    मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में दुल्हन के उपहार में मिलेगी सिंदूरदानी

    जागरण संवाददाता, हरदोई : कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकियों के नरसंहार के बाद भारतीय सेना के पाकिस्तान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद सिंदूर की महत्ता काफी बढी है और सेना की कामयाबी का जश्न पूरा देश मना रहा है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब समाज कल्याण विभाग ने सामूहिक विवाहों में दुल्हन को उपहारों में सिंदूरदानी भी देने का निर्णय किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने अहिल्याबाई होलकर के त्रिशताब्दी स्मृति अभियान कार्यक्रम में हरदोई में इसकी घोषणा की। मंत्री असीम अरुण ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में दुल्हन को सुहाग की निशानी सिंदूरदानी भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कीमत के हिसाब से तो यह उपहार छोटा है, लेकिन प्रतीक के हिसाब से बहुत बड़ा है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद इसका निर्णय लिया गया है।

    समाज कल्याण मंत्री ने उपहार में सिंदूरदानी की बात पर कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वयं इसकी परिकल्पना की थी और बहुत अच्छे से इसको क्रियान्वित किया। अभी हाल में उन्होंने विभागीय समीक्षा में विवाह की अनुदान राशि को 51 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपया किया और साथ-साथ उपहार भी बढ़ाए।

    इनमें एक उपहार ऐसा जो कीमत के हिसाब से बहुत छोटा है, लेकिन प्रतीक के हिसाब से बहुत बड़ा है, सिंदूरदानी भी हम अपनी बहनों को देंगे। इसका मतलब यह है जो सुहाग की निशानी है महत्वपूर्ण है। सरकार ने योजना के लाभ के लिए कन्या पक्ष की अधिकतम आय सीमा दो लाख से बढ़ाकर तीन लाख रुपये कर दी है।

    इसके साथ ही सामूहिक विवाह में प्रति जोड़े मिलने वाली राशि 51 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है। इस योजना का लाभ पाने के लिए कन्या के अभिभावक का उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है। सामूहिक विवाह योजना में योग्य होने के लिए आयु की पुष्टि के लिए हाई स्कूल का प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाणपत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड और आधार कार्ड मान्य होगा।

    सामूहिक विवाह योजना में निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांग अभिभावक की पुत्री व दिव्यांग बेटी को प्राथमिकता दी जाएगी। खर्च में पुजारी-मौलवी की दक्षिणा की दक्षिणा व पारिश्रमिक भी शामिल है। जिलास्तर पर डीएम की निगरानी में समाज कल्याण अधिकारी विवाह समारोह का आयोजन कराएंगे। सामूहिक विवाह में शामिल कन्या के खाते में 60 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजे जाएंगे। 25 हजार रुपये मूल्य की वैवाहिक उपहार सामग्री दी जाएगी और प्रति जोड़ा 15 हजार रुपये आयोजन पर खर्च होगा।

    समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया की बहुत बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। हमारा प्रयास है कि सरकार की सारी व्यवस्थाएं अच्छी हो। प्रधानमंत्री मोदी और सीएस योगी हमको जो पैसा देते हैं। हम जिम्मेदारी के साथ उसे खर्च करें। हाल में ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया और पूरे देश को एकजुट हो गया। चार-पांच दिन के आपरेशन में सेना ने आतंकवादियों और आकाओं के ठिकानों को नष्ट कर बड़ा संदेश दिया। संदेश दिया कि तुम गोली चलाओगे तो हमारा जवाब गोली से नहीं मिसाइल से होगा,ब्रह्मोस से होगा। तुम जहां भी बैठे हो हम तुम्हें नष्ट करेंगे। अरुण ने कहा है कि मुझे आशा है कि पाकिस्तान इस सबक से समझेगा अपने देश से आतंकवाद को खत्म करेगा।