Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास व सबका सम्मान करने की पर समर्थन मांग रहे अब्दुल मन्नान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 19 Feb 2022 10:57 PM (IST)

    संडीला से बसपा प्रत्याशी अब्दुल मन्नान के साथ एक दिन संडीला को जिला बनाने का पूरा प्रयास करूंगा अपने आप को अब्दुल मन्नान समझिए और क्षेत्र में निकलिए।

    Hero Image
    विकास व सबका सम्मान करने की पर समर्थन मांग रहे अब्दुल मन्नान

    संवाद, सूत्र भरावन : भइया विकास व सबका सम्मान करूंगा। अब आपकी बारी है। पूर्व कैबिनेट मंत्री बसपा प्रत्याशी अब्दुल मन्नान हाथ जोड़कर कुछ इसी तरह से सभी से समर्थन मांग रहे हैं। शनिवार को संडीला स्थित शोरा कोठी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें चुनावी टिप्स देकर खुद क्षेत्र में निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के ग्राम जरहा, निगोहिया, मर्दनखेड़ा, बसन्तापुर, चन्दपुर व भरावन के ग्राम अतरौली, बरेठी,चचरी, मीनापुर, कन्धरामऊ, करेठ, मानपुर, मुड़ियाखेडा, गंगापुर,गंज गांवों में संपर्क किया। एक वृद्ध महिला सुन्दारा से आशीर्वाद मांगा। कहा कि मौका दीजिए अधूरे काम पूरा करूंगा। 2007 से 12 तक जो काम स्वीकृत कराए थे काम शुरू होने के बाद वह काम बंद हो गए थे। वह पूरे कराए जाएंगे । क्षेत्र में हाथ जोड़कर सबसे समर्थन मांगते हुए कहा इस बार ध्यान रखना। गायबखेड़ा में कुछ महिलाए सड़क किनारे खड़ी थी तो मन्नान गाड़ी रोककर उतर कर हाथ जोड़कर कहा कि इस बार समर्थन करो और बहन जी के हाथों को मजबूत करो। नरोइया में लोगों से मन्नान ने कहा कि अपने आप को अब्दुल मन्नान समझिए और क्षेत्र में निकलिए। जनता की सेवा की जाएगी। मन्नान कहते हैं कि क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने हमेशा सर्वसमाज की राजनीति की, सभी उनके साथ हैं।

    क्यो चुने आपको

    1-संडीला को जिला बनाने का पूरा प्रयास रहेगा।

    2-संडीला ओवरब्रिज बनवाकर जाम के झाम से निजात दिलाऊंगा।

    3- संडीला व भरावन की जर्जर सड़कों को दुरुस्त कराएंगे।

    4-सरकार ने संडीला व भरावन ब्लाक में आवास शून्य कर दिया इसको सही कराके गरीबों को घर दिलाया जाएगा।

    5- पीएचसी ढिकुन्नी,लूमामऊ,गोसवा डोगवा,गदौरा को दुरुस्त कराके स्वास्थ्य सेवा ठीक कराएंगे।