प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षकों के वेतन पर रोक
बचों का अधिगम स्तर न्यून देख डीआइओएस ने की कार्रवाई -निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कनिष्ठ सहायक का भी रोका वेतन

हरदोई: बच्चों का अधिगम स्तर न्यून पाए जाने सहित कई कमियां पाए जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज सिकरोहरी के प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी। अनुपस्थित मिले कनिष्ठ सहायक का लिखित कोई साक्ष्य न मिलने पर डीआइओएस ने उनके वेतन को भी रोक दिया।
डीआइओएस वीके दुबे ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को दो विद्यालयों राजकीय इंटर कालेज टड़ियावां व पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज सिकरोहरी का निरीक्षण किया। टड़ियावां के विद्यालय की स्थिति संतोषजनक रही। इधर सिकरोहरी विद्यालय के निरीक्षण में कनिष्ठ सहायक अश्वनी कुमार श्रीवास्तव अनुपस्थित पाए गए। रजिस्टर में प्रतिकर अवकाश अंकित है पर प्रतिकर अवकाश से संबंधित कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं दिखा। जानकारी करने पर पता लगा कि सहायक अध्यापक आशीष दीक्षित ने लिपिक के कालम में बिना प्रार्थना पत्र अवकाश दर्ज किया था। डीआइओएस ने दोनों के वेतन पर रोक लगा दी। इसके अलावा बच्चों से प्रश्न पूछकर उनके अधिगम स्तर का आंकलन करने का प्रयास किया। डीआइओएस ने बताया कि अधिगम स्तर काफी न्यून पाए जाने पर प्रधानाचार्य राजीव कुमार मिश्र समेत सभी प्रवक्ताओं व शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी।
ढिलाई पर छह एडीओ सहित 11 का वेतन रोका-हरदोई : वृद्धावस्था पेंशन योजना के पेंशनर्स के आधार प्रमाणीकरण में ढिलाई पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। गुरुवार उनके कार्यालय से लेकर 19 विकास खंडों में एक भी बुजुर्ग का आधार प्रमाणीकरण न कराए जाने पर विभागीय छह सहायक विकास अधिकारियों का वेतन और पांच कंप्यूटर आपरेटर का मानदेय रोक दिया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों के लिए संबंधित निकाय के अधिशासी अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिवों के साथ ही विभागीय सहायक विकास अधिकारियों को लगाया गया है, लेकिन गुरुवार को ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र में किसी भी पेंशनर्स का आधार प्रमाणीकरण नहीं किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में अभी तक 1.36 लाख पेंशनर्स में से 60,028 और नगरीय क्षेत्र में 5,650 में से 2,510 का आधार ही प्रमाणीकरण हो पाया है। आधार प्रमाणीकरण की शून्य स्थिति पर विभागीय एडीओ अभिषेक कुमार, धर्मेंद्र शुक्ला, मुस्तकीम अहमद, जगत सिंह, मुन्नूलाल और धीरेंद्र सहित 11 का वेतन रोक दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।