Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    59 अधिकारी व कर्मचारियों को एफआइआर की चेतावनी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jan 2022 11:15 PM (IST)

    -मुख्य विकास अधिकारी ने विभागाध्यक्षों को जारी किया पत्र -एक फरवरी के प्रशिक्षण में उपस्थिति होने का अंतिम मौका

    Hero Image
    59 अधिकारी व कर्मचारियों को एफआइआर की चेतावनी

    हरदोई : विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने को लेकर राजकीय इंटर कालेज में चल रहे प्रशिक्षण के पहले दिन गुरुवार को दोनों पालियों में 59 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। साथ ही एक फरवरी को प्रशिक्षण में उपस्थित न होने पर एफआइआर की चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना की तरफ से जारी पत्र के अनुसार मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण के पहले दिन प्रथम पाली में वली अब्बास, रेनू सिंह, मनोज कुमार, उमा चौधरी, अंजली यादव, राजीव अग्रवाल, राकेश वर्मा, बृजेश सिंह, सुनील कुमार, दीपमाला देवी, सतीश कुमार, अरुण कुमार शुक्ला, मुनेश कुमार, लक्ष्मी विमल, सुनीता कुमारी, शुभम कनौजिया अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में सीमा कनौजिया, निरूपमा देवी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रकाश ठाकुर, जगरूप सिंह, अभिषेक प्रताप सिंह, अभिषेक कुमार, खुशीराम, मो. इमरान, वीरेंद्र कुमार, विजय बहादुर, मनोज द्विवेदी, सतीश प्रजापति, डा. प्रिया वरिष्ठ, रीता आनंद, राकेश चंद्र पांडेय, अजय केसरवानी, खुशबू श्रीवास्तव, राजीव सिंह, गुरूमीत सिंह, धमेंद्र शुक्ला, पसंद अली, विशाल गौतम, अवधेश कुमार त्रिपाठी, लक्ष्मी देवी, नेमपाल सिंह व अनूप नगायच, शिखा अग्रवाल, मो. खालिद, देव कुमार, मंजरी मिश्रा, नीरज वर्मा, साक्षी द्विवेदी, धीरेश कुमार, श्रीनारायन यादव, अमर पाल सिंह, राकेश शुक्ला, रमेश प्रकाश दीक्षित, श्रुति सिंह, संजीव सिंह व मनहुआ गुप्ता अनुपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया कि अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को एक फरवरी को दो बजे प्रशिक्षण में शामिल होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण में शामिल न होने पर अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध संबंधित थाने में एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

    comedy show banner