Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक बोले, दो-चार लाख में बनती तो मछली बेचकर बनवा देता सड़क

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2022 11:12 PM (IST)

    फेसबुक पर चर्चा का विषय बनी विधायक श्याम प्रकाश की पोस्ट ...और पढ़ें

    Hero Image
    विधायक बोले, दो-चार लाख में बनती तो मछली बेचकर बनवा देता सड़क

    विधायक बोले, दो-चार लाख में बनती तो मछली बेचकर बनवा देता सड़क

    हरदोई: सरकार में रहते हुए शासन-प्रशासन को निशाने पर लेने वाले गोपामऊ से विधायक श्याम प्रकाश का सड़क निर्माण को लेकर उप मुख्यमंत्री (तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री) की चुनावी घोषणा पर सवाल इंटरनेट मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। फेसबुक पर लोग अपने कमेंट कर रहे हैं। विधायक का कहना है कि शासन से बजट आने पर ही सड़क बनती है। अगर दो-चार लाख में बननी होती तो वह मछली बेचकर बनवा देता। यहां यह बताना जरूरी है कि विधायक श्याम प्रकाश का मछली पालन का बड़ा कारोबार है। विधायक श्याम प्रकाश ने चुनाव के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की पिहानी से गोपामऊ मार्ग निर्माण की घोषणा पर सवाल खड़ा करते हुए उसे फर्जी करार दिया था। फेसबुक पर की गई पोस्ट में लोगों के कमेंट में कुछ लोगों ने विधायक पर भी सवाल खड़े किए तो उन्होंने उन्हें भी आड़े लिया और राजनीतिक हैसियत से लेकर चुनाव में गद्दारी करने वाले भाजपा नेताओं के साथ हर जगह फोटो खींचने वाला बताया। कहा कि आज भाजपा के कर्णधार बन रहे हैं। शर्म करो, गद्दारों। विधायक द्वारा सड़क निर्माण पर किए गए सवाल में उन्होंने शासन से बजट मिलने पर ही सड़क बनने की बात लिखी। विधायक की फेसबुक पर की गई पोस्ट पिछले दो दिन से चर्चा का विषय बनी हुई है। विधायक का कहना है कि उन्होंने सरकार पर नहीं व्यवस्था पर निशाना साधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें