3200 पर मिनी तो 686 पर लगा गुंडा एक्ट
87 हजार लोगों को शांति बनाए रखने के लिए किया गया चिन्हित 81 हजार कराए गए पाबंद 2800 को वारंट का नोटिस जारी।

जागरण संवाददाता, हरदोई: विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ ही जिन लोगों से चुनाव में अशांति की संभावना है उन पर भी कार्रवाई कर रही है। इस बार चुनाव में अभी तक की रिकार्ड कार्रवाई की गई है, जिसमें 87 हजार लोगों पर 107-16 की कार्रवाई कर 2800 को वारंट का नोटिस जारी किया गया है। वहीं 3200 पर मिनी और 686 पर गुंडा एक्ट लगाया गया है। एसपी ने बताया कि अभी अभियान जारी है। इसमें 87 हजार लोगों को शांति बनाए रखने के लिए चिन्हित किया गया है। वहीं 81 हजार कराए गए पाबंद, 2800 को वारंट का नोटिस जारी।
चुनाव में जिन लोगों से बवाल या फिर विवाद की आशंका होती है, पुलिस उनके खिलाफ 107-16 की कार्रवाई कर शांति बनाए रखने के लिए पाबंद कराती है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि करीब 87 हजार लोगों पर 107-16 की कार्रवाई कर 81 हजार को पाबंद भी कराया गया है। वहीं जिन लोगों ने 107-16 की कार्रवाई को हल्के में लेकर अपना मुचलका दाखिल नहीं किया, ऐसे 2800 लोगों को नोटिस जारी हुआ है, और फिर भी मुचलका दाखिल न करने पर उनके खिलाफ वारंट जारी होगा और पुलिस कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। अन्य कार्रवाई में 33 पर गैंगस्टर तो 3200 पर 110 जी यानी मिनी गुंडाएक्ट तो 686 पर गुंडाएक्ट लगा है, जिन लोगों पर गुंडाएक्ट लगा है और उनसे चुनाव में बवाल की आशंका है, ऐसे लोगों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई हो रही है। एसपी ने बताया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो भी खुराफात करेगा पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।