Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardoi News: नाली के पानी को लेकर विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, तीन के खि‍लाफ मुकदमा दर्ज

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 04:57 PM (IST)

    बावन के औहदपुर गांव में नाली के पानी के निकास को लेकर तीन लोगों ने एक युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ग्रामीणों के अनुसार दो साल से नाली के पानी को लेकर विवाद चल रहा था जिसके चलते यह घटना हुई।

    Hero Image
    नाली के पानी को लेकर विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, बावन। घर के पास नाली के पानी के निकास को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों ने एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। गांव से दो किलोमीटर दूर शव पड़ा मिला। पुलिस के साथ फारेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मृतक के पिता की तहरीर पर तीन के विरुद्ध हत्या की एफआइआर दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोनार के ग्राम औहदपुर के रामसच्चे उर्फ मिथुन मजदूरी करते थे। पिता रामनिवास का कहना है कि गांव के अनूप, विवेक, विकास उसके घर के पास से नाली का पानी निकाल रहे थे। इसको लेकर गुरुवार की सुबह कहासुनी हो गई। विवाद शांत होने पर बेटा किसी काम से घर से निकल गया। रास्ते में गांव से करीब दो किलोमीटर दूरी पर पुरौरी- लगवाही मोड़ पर तीनों लोगों ने उसके बेटे को घेर लिया। लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। मरणासन्न हालत में छोड़ कर फरार हो गए। सूचना पर वह लोग मौके पर पहुंचे,पुलिस को जानकारी देकर बेटे को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर गए। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

    सूचना पर सीओ हरपालपुर सत्येद्र सिंह, थाना प्रभारी विवेक वर्मा के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि नाली के पानी की निकासी के विवाद में हत्या होने की बात सामने आई है। मृतक के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध हत्या की एफआइआर दर्ज की गई है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    दो वर्षों से चल रहा था नाली के पानी का विवाद

    ग्रामीणों का कहना है कि दो वर्ष पहले दोनों पक्षों के बीच नाली के पानी को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद से आए दिन कहासुनी होती रहती थी। कुछ देर विवाद होने पर दोनों पक्ष शांत हो जाते थे। गाली-गलौज से विवाद ने तूल पकड़ा और हत्या हो गई। मृतक रामसच्चे उर्फ मिथुन अविवाहित था। चार भाइयों में बढ़ा था।

    हत्या की वजह नाली का पानी या कुछ और

    नाली के पानी की निकास के विवाद में हत्या होना पुलिस और स्वजन भले ही कहें,लेकिन नाली का विवाद में हत्या हो जाएगी, यह किसी ग्रामीण के गले नहीं उतर रहा है। घटना दूसरी तरफ भी इशारा कर रही है। गांव में और भी चर्चाएं हो रहीं हैं। पुलिस सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर रही है।