Train Late: रेलवे ट्रैक पर जलभराव से ट्रेनों की रफ्तार थमी, Lucknow Mail समेत कई ट्रेनें घंटों लेट
लगातार बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर जलभराव होने से हरदोई आने वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। जनता एक्सप्रेस लखनऊ मेल दून एक्सप्रेस और सहारनपुर एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी पीछे चल रही हैं जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को अपनी ट्रेनों का इंतजार करने में काफी समय लग रहा है।
जागरण संवाददाता, हरदोई। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में हो रही बारिश के चलते रेलवे स्टेशन के यार्ड सहित ट्रैक पर जल भराव हो जाने से ट्रेनों की गति पर भी ब्रेक लगा है। ट्रैक प्रभावित होने से हरदोई पहुंचने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से पहुंची, ऐसे में ट्रेन में बैठे रेल यात्रियों और स्टेशन पर अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे रेल यात्रियों को काफी असुविधा उठानी पड़ी।
हरदोई स्टेशन पर जब यात्री अपनी ट्रेन को पकड़ने के लिए पहुंचे तो इन्हें काफी देर तक अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा करनी पड़ी। सोमवार सुबह देहरादून से चलकर बनारस जाने वाली 15120 जनता एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 4:17 मिनट से 2 घंटे 42 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
नई दिल्ली से चलकर लखनऊ जाने वाली 12230 लखनऊ मेल अपने निर्धारित समय सुबह के 4:42 मिनट से 4 घंटा 10 मिनट की देरी से, योग नगरी ऋषिकेश से चलकर हावड़ा जाने वाली 13010 दून एक्सप्रेस सुबह के 6:10 मिनट से 2 घंटा 59 मिनट की देरी से, चंडीगढ़ से चलकर लखनऊ जंक्शन जाने वाली 15012 सहारनपुर एक्सप्रेस सुबह के 7 बजे से 2 घंटा 26 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
चंडीगढ़ से चलकर लखनऊ जाने वाली 12232 चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुबह के 6:25 मिनट से 2 घंटे 18 मिनट की देरी से, फिरोजपुर से चलकर धनबाद जाने वाली 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 7:40 मिनट से 1 घंटा 58 मिनट की देरी से, अमृतसर से चलकर हावड़ा जाने वाली 13006 पंजाब मेल अपने निर्धारित समय सुबह के 8:24 मिनट से 2 घंटा 9 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।