यूपी में भूमि अधिग्रहण शुरू, UPEIDA बनाने जा रहा नया एक्सप्रेसवे; किसानों को चार गुणा मिलेगी कीमत
इटावा के कुदरैल गांव से हरदोई के कौसिया गांव तक गंगा एक्सप्रेस-वे को आगरा और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए नया लिंक एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। यूपीडा ने निर्माण के लिए रेडीकान इंडिया लिमिटेड को प्रोजेक्ट कंसल्टेंट नियुक्त किया है। किसानों को भूमि अधिग्रहण के बदले चार गुना मुआवजा मिलेगा। यह एक्सप्रेस-वे स्थानीय पर्यटन और कृषि को बढ़ावा देगा।
सुशांत सिंह, हरदोई। इटावा के कुदरैल गांव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे से बुंदेलखंड एक्सप्रेस को जोड़ने वाले चैनेज से गंगा एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए नया एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है। नवनिर्मित एक्सप्रेस-वे हरदोई जनपद की सवायजपुर तहसील के कौसिया गांव में गंगा एक्सप्रेस-वे से मिलेगा। नवनिर्मित एक्सप्रेस-वे इटावा से हरदोई को वाया फर्रुखाबाद जोड़ेगा। शासन की ओर से स्वीकृति मिलने के साथ ही लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए यूपीडा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
यूपीडा ने आगरा एक्सप्रेस वे से गंगा एक्सप्रेस वे को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए रेडीकान इंडिया लिमिटेड को प्रोजेक्ट डेवलपमेंट कंसल्टेंट के रूप में चयन किया है। इटावा, फर्रुखाबाद एवं हरदोई जनपद को सीधे जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे व आगरा एक्सप्रेस-वे को जोड़ेगा ही, बनने वाला नया एक्सप्रेस वे सीधे चित्रकूट एक्सप्रेस-वे से भी जुड़ जाएगा।
यूपीडा के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट ने बनने वाले लिंक एक्सप्रेस-वे के संरेखण में आने वाले सवायजपुर एवं शाहाबाद तहसीलों के राजस्व गांवों से संबंधित राजस्व नक्शों एवं अभिलेखों को उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखा है।
यूपीडा की ओर से जारी, बुंदेलखंड, आगरा एक्सप्रेस वे एवं गंगा एक्सप्रेस वे को जोड़ने वाले एक्सप्रेस वे का नक्शा।
किसानों को चार गुणा मिलेगी कीमत
विशेष भू अध्याप्ति अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट सुनील त्रिवेदी ने बताया कि एक्सप्रेस-वे के संरेखण में जनपद की सवायजपुर तहसील क्षेत्र के कहराई, नकटौरा सिसला, कहराई नकटौरा पनसाला, रायपुर, तिमिरपुर, सैदापुर, कौसिया ग्राम पंचायतों के साथ ही शाहाबाद तहसील के नगला मऊ ग्राम पंचायत आ रही हैं। नक्शा बनने के बाद तय होगा किन किसानों की भूमि क्रय की जाएगी। किसानों को शासन के निर्देशानुसार पूर्व में हुए बैनामा अथवा सर्किल रेट में से जो भी अधिक होगा उसका चार गुणा भुगतान दिया जाएगा।
स्थानीय किसानों को होगा लाभ, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा
हरदोई जनपद के साथ ही शाहजहांपुर, सीतापुर, लखीमपुर के साथ नेपाल सीमा से सटे हुए जनपदों के लोग बुंदेलखंड क्षेत्र के जनपदों में जाने के लिए इस एक्सप्रेस वे का उपयोग करेंगे। आगरा एवं गंगा एक्सप्रेस वे के यात्री भी इस लिंक एक्सप्रेस वे का उपयोग एक एक्सप्रेस वे से दूसरे एक्सप्रेस वे पर जाने के लिए करेंगे।
स्थानीय किसानों को इस लिंक एक्सप्रेस वे के माध्यम से उनकी फसलों एवं उत्पादों को कई प्रदेशों तक लाने एवं ले जाने की सुविधा उपलब्ध होगी। एक्सप्रेस वे के बनने के साथ ही गंभीरी, रामगंगा, गंगा नदियों पर बनने वाले पुल से सीधे स्थानीय ग्रामीण लाभान्वित होंगे।
नीब करौरी आश्रम से पांच सौ मीटर दूर से निकलेगा एक्सप्रेस वे
विश्व प्रसिद्ध संत बाबा नीब करौरी आश्रम, फर्रुखाबाद से मात्र पांच सौ मीटर दूर से ही यह एक्सप्रेस वे निकलेगा। ऐसे में देश विदेश से आने वाले बाबा के भक्त एवं श्रद्धालु भी इस एक्सप्रेस वे के माध्यम से बाबा के आश्रम पहुंचे सकेंगे। बाबा के भक्तों में एप्पल कंपनी के फाउंडर स्टीव जाब्स, हालीवुड एक्ट्रेस जूलिया राबर्टस, फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली एवं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा सहित कई विश्व प्रसिद्ध लोग शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।