Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों से छह लाख की ठगी, नियुक्ति डेट पूछने पर किया गुमराह

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 05:26 PM (IST)

    हरदोई में सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों से छह लाख रुपये की ठगी हुई। पीड़ितों ने बताया कि जब उन्होंने नियुक्ति की तारीख पूछी तो उन्हें गुमराह किया गया। युवकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों से छह लाख की ठगी।

    संवाद सूत्र, हरपालपुर। सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर दो भाइयों से छह लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की है।
    हरपालपुर के ग्राम शेखपुर के रामकृपाल ने बताया कि गांव के अमर सिंह ने उसके दो बेटों को सेना में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि उसके मामा सेना में हैं, अपने बेटे को लगवा दिया है। वह अमर सिंह के झांसे में आ गया। अपने बेटे अंकित व साथी पप्पू उर्फ बैरिस्टर के बेटे को नौकरी लगवाने की बात कही थी। तीन लाख रुपये एक व्यक्ति से तय हुए थे।

    तीन लाख रुपये नियुक्ति से पहले तथा शेष रुपये नियुक्ति पत्र के बाद मांगे थे। 17 अप्रैल 2023 को शैक्षिक प्रमाण पत्रों के 1.50 लाख रुपये अंकित के पिता व 1.50 लाख आशीष भाई ने दिए थे। 25 अगस्त 2023 को आरोपित ने नियुक्ति पत्र देकर बकाया रुपये मांगे। विश्वास करके बकाया दोनों ने तीन लाख रुपये दे दिए।

    28 अगस्त 2023 को स्टेशन हैड क्वार्टर लखनऊ में उपस्थित होना लिखा था। आरोपित दोनों युवकों को लखनऊ लेकर गया। कई घंटे बैठाने के बाद वापस घर लेकर आय और नियुक्ति की तारीख बदलने की बात कही। बई बार नियुक्ति की तारीख पूछी तो टालमटोल करता रहा।

    वहीं, आशीष के पिता पप्पू सिंह ने लखनऊ जाकर पता किया तो नियुक्ति की बात फर्जी निकली। कोतवाली व उच्च अधिकारियों को प्रार्थना दिए। किसी ने फरियाद नहीं सुनी। परेशान होकर कोर्ट की शरण ली।

    कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की। कोतवाल वीरेंद्र कुमार पंकज ने बताया कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।