Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूम धाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 05 Sep 2018 12:22 AM (IST)

    हरदोई : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सोमवार को भी धूमधाम से मनाई गई। पुलिस लाइन सहित शहर के विभिन्न ...और पढ़ें

    Hero Image
    धूम धाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

    हरदोई : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सोमवार को भी धूमधाम से मनाई गई। पुलिस लाइन सहित शहर के विभिन्न मंदिर पर झांकी देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही।

    सोमवार को सबसे आकर्षक पुलिस लाइन की झांकी रही। वहां कारागार का चित्रण प्रस्तुत करते हुए जन्मोंत्सव मनाया गया। झांकी के माध्यम से दिखाया गया कि कारागार में जन्म होते ही पहरेदार सो गए व वासुदेव की हथकड़ी स्वयं ही खुल गईं। जन्म के पहले राधा-कृष्ण के भजनों की धूम रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीराम जानकी मंदिर में शाम से भजनों की धूम रहीं। सिनेमा चौराहा स्थित मां इंद्राक्षी मंदिर, मौनी बाबा मंदिर, नघेटा रोड़ स्थित श्री सिद्ध बली हनुमान मंदिर, नुमाइश चौराहा स्थित, श्री सिद्धेश्वर बाबा मंदिर सहित लगभग सभी मंदिरो में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।

    ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी

    जागरण टीम, हरदोई : शाहाबाद नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नगर के गायत्री मंदिर फूलमती मंदिर, मंशा देवी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, संकटा देवी मंदिर, फुठामठ मंदिर, कौशल्या देवी मंदिर, सत्संग भवन, बालाजी मंदिर, साई बाबा मंदिर, जय भोले सिद्ध मंदिर, महावीर मंदिर आदि में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

    संडीला नगर के शीतला माता मंदिर, छोटा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर, मुरारेश्वर मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, दुर्गा मंदिर, कोतवाली हनुमानजी मंदिर आदि बिजली की झालरों से सजाया गया तथा श्रीकृष्ण से जुडी झाकियां भी सजाई गई। नगर के टीआरएस स्कूल में भी नन्हे-मुन्नों ने भी श्रीकृष्ण का बालस्वरूप धारण कर दही हाड़ी, डांडिया आदि का मंचन किया।

    कछौना कस्बे के दर्जनों मंदिरों, घरों सहित अन्य स्थानों पर नंदलाल के जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई। पूरे दिन से लेकर देर शाम तक जन्मोत्सव की धूममची रही। कस्बे के स्टेशन चौराहा रोड स्थित जूनियर विद्यालय परिसर, थाना परिसर, संतोषी मंदिर, सुठेना तिराहा मंदिर, रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर, कुशीनाथ मंदिर, सोमेश्वर नाथ मंदिर आदि जगह नंद लाल जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

    सांडी थाने में स्थित मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पुलिस द्वारा हर्षोल्लास साथ मनाया गया और आकर्षक झांकी सजाई गई। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी प्रताप ¨सह चौहान ने भी प्रसाद ग्रहण किया। घरों में भी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

    मल्लावां कस्बे के बड़ा शिवाला, कोतवाली परिसर, सदाताल पर मंदिर, श्यामपुर मंदिर, भगवंतनगर, ग्रामीण क्षेत्रों में राघौपुर, गंज जलालाबाद, नयागांव, बांसा, बरोहा, अकबरपुर व तेंदुआ सहित अन्य मंदिरों को कृष्ण भगवान की झांकी से सजाया गया था।

    माधौगंज नगर में स्थित बड़े मंदिर, बालाजी मंदिर, शंकर दयाल मंदिर, शिवालिया, तौला कमेटी मंदिर नजहाई चौराहा, पंचमुखी हनुमान मंदिर, तिकुनिया पार्क, बूढ़े बाबा मंदिर, गायत्री मंदिर, साईं बाबा मंदिर, नगर चौराहा स्थित मंदिर में भजन कीर्तन कर सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई। चौकी कुरसठ पर चौकी इंचार्ज जनार्दन ¨सह द्वारा धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई। ग्राम पंचायत गौरा में प्रधान ¨बदेश्वरी, धर्मेंद्र ¨सह, प्रधान प्रतिनिधि बबलू ¨सह ने कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर आल्हा करवाया।

    कोथावां कस्बे में पुलिस चौकी पर कीर्तनकार रामानंद बाजपेई द्वारा कन्हैया के भजनों के माध्यम से जन्म मनाया। वही वीर बाबा के स्थान पर पंडित राजेश कुमार द्वारा झांकी दिखाकर भजन सुनाए गए।