Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardoi News: हरदोई सड़क हादसे में उन्नाव के गंगाघाट में तैनात इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह की मौत, चालक घायल

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Thu, 15 Jun 2023 12:50 PM (IST)

    Hardoi Accident News हरदोई की बेनीगंज कोतवाली में गुरुवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में उन्‍नाव की गंगाघाट कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह की ...और पढ़ें

    Hero Image
    Hardoi News: हरदोई सड़क हादसे में उन्नाव के गंगाघाट में तैनात इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह की मौत

    हरदोई, जेएनएन। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की सुबह डीसीएम की टक्कर से कार सवार उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक की मौत हो गई जबकि उनका चालक घायल हो गया। हादसा सीतापुर रोड पर हुआ।

    जनपद कानपुर के बर्रा कानपुर नगर निवासी इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह उन्नाव जनपद के गंगा घाट कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात थे। वह चालक नीलकमल पुत्र संतोष निवासी शुक्लागंज गंगा घाट के साथ आज सुबह नैमिषारण्य जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर रोड पर बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में भदहा के सामने सीतापुर की तरफ से आ रही आम से लदी एक तेज रफ्तार डीसीएम ने प्रतापनगर तरफ से जा रही स्विफ्ट डिजायर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार दोनों लोग हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गए।

    घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सुरेंद्र मिश्रा व कोतवाल सुनील दत्त कौल ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र कोथांवा भेजा। जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों को ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था। बेनीगंज कोतवाल के अनुसार घायल इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह की मौत हो गई।