उद्यमियों को पसंद आया संडीला, 1882.23 करोड़ का किया निवेश
हरदोई लखनऊ से सटा हरदोई का संडीला औद्योगिक क्षेत्र है जो उद्यमियों की पसंद बनता जा रहा ...और पढ़ें

हरदोई : लखनऊ से सटा हरदोई का संडीला औद्योगिक क्षेत्र है, जो उद्यमियों की पसंद बनता जा रहा है। तीन वर्षों में बर्जर, वेल्बे स्काट समेत 17 बड़ी कंपनियों ने अपना निवेश बढ़ाया है, तो 25 नई कंपनियों द्वारा नई इकाइयां स्थापित की जा रही हैं। इन 42 कंपनियों द्वारा 1882.23 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। 1700 बेरोजगारों को रोजगार देने का लक्ष्य है।
जिले में नघेटा औद्योगिक क्षेत्र, बिलग्राम औद्योगिक क्षेत्र के अलावा संडीला औद्योगिक क्षेत्र हैं। तीनों क्षेत्रों में करीब 200 औद्योगिक इकाइयां संचालित हैं। इन इकाइयों द्वारा अरबों रुपये का निवेश किया जा चुका है। इधर तीन वर्षों में तो संडीला औद्योगिक क्षेत्र उद्यमियों की पसंद बनता दिख रहा है। उद्यमियों ने इस क्षेत्र में दिल खोलकर निवेश किया है, हालांकि औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, बिजली व जलभराव की समस्या उद्यमियों को परेशान कर रही हैं। इसे लेकर उद्यमी जिला प्रशासन इसके निस्तारण की मांग कर रहे हैं।
यह कंपनी बढ़ा रही निवेश : बर्जर पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, वरून बेवरेज लिमिटेड, श्रीगंग इंडस्ट्रीज एंड एलाइड प्रोडक्ट लिमिटेड समेत 17 कंपनियां है, जो अपना निवेश बढ़ा रही है।
इन नई इकाइयों का काम प्रगति पर : कोलकाता की आस्टिन प्लाईवुड एंड विनियर, एचएफएल कंज्यूमर प्रोडेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, अनंतजीज स्नैक एन फूड प्राइवेट लिमिटेड, पीडीलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, नरून नैनो सेलूलोज प्राइवेट लिमिटेड, ईटान फूड्स एंड वेवरेज प्राइवेट लिमिटेड, ग्रीन प्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड, संस्कृति बायो फ्यूल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड आदि 25 उद्यमियों द्वारा नई इकाइयां स्थापित की जा रही है। हल्दीराम द्वारा सोलर प्लांट लगाने के बाद बर्जर पेंट्स, वेल्बे स्काट जैसी नामी कंपनियां अपना निवेश बढ़ा रही है, तो कई नई कंपनियों द्वारा संडीला औद्योगिक क्षेत्र में निवेश किया जा रहा है। 42 कंपनियों द्वारा 1882.23 करोड़ का निवेश कर 1,700 बेरोजगारों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। संजय कुमार, उपायुक्त, उद्योग केंद्र

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।