तीन बार हुई पंचायत, फिर भी मायके से नहीं आई पत्नी तो पति ने दे दी जान; सात साल पहले हुई थी शादी
Hardoi News - हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी के मायके से वापस न आने पर आत्महत्या कर ली। राहुल नामक इस व्यक्ति की शादी सात साल पहले हुई थी लेकिन पत्नी दो साल से मायके में थी। पारिवारिक सदस्यों ने तीन बार पंचायतें की पर पत्नी ससुराल वापस नहीं आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, हरदोई। तीन बार संभ्रांत लोगों के माध्यम से पंचायत हुई, विदाई के प्रयास किए गए,लेकिन दो साल से पत्नी मायके से नहीं आई। इससे परेशान होकर सोमवार की शाम पति ने फंदा लगाकर जान दे दी। फिलहाल स्वजन ने अभी आरोप से इनकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुरसा के ग्राम उमरापुर मजरा रामपुर के राहुल मजदूरी करते थे। सात वर्ष पहले राहुल की शादी शाहाबाद के ग्राम गुजीदेई की संजू के साथ हुई थी। राहुल के ससुर रामहर्ष पांडेय वन विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे,इसके बाद सेमरा चौराहा पर मकान बनाकर परिवार के साथ रहे हैं।
राहुल का पत्नी से विवाद चल रहा था। दो वर्ष से पत्नी मायके में है। स्वजन के अनुसार पत्नी के मायके जाने के बाद से राहुल व उनके स्वजन ने सभ्रांत लोगों के माध्यम से तीन बार पंचायत कराई। पंचायत में राहुल की पत्नी को साथ जाने के लिए कहा गया,लेकिन वह जाने को तैयार नहीं हुई।
पत्नी के मायके से न आने से राहुल परेशान रहते थे। सोमवार की शाम कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। कमरे में पहुंचे स्वजन ने शव लटका देखा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने को नमूने लिए। स्वजन ने अभी आरोप से इनकार किया है। थाना प्रभारी रमेश सिंह सेंगर ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है। कारणों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।