पति ने कि क्रूरता की हदें पार! गर्भवती पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मोबाइल पर बात करने से था नाराज
Hardoi News मोबाइल पर पत्नी के ज्यादा बात करने से पति को उसके चाल चलन पर इतना शक हो गया कि उसकी जान तक ले ली। साले के सामने ही गर्भवती पत्नी को कमरे में बंदकर डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी।
संवाद सूत्र, माधौगंज (हरदोई): मोबाइल पर पत्नी के ज्यादा बात करने से पति को उसके चाल चलन पर इतना शक हो गया कि उसकी जान तक ले ली। साले के सामने ही गर्भवती पत्नी को कमरे में बंदकर डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी। बचाने पहुंचे साले को भी पीटा और घर से भागा भी नहीं। पुलिस पहुंची तो अपना जुर्म स्वीकार भी कर लिया।
सीतापुर के हरगांव के ग्राम बड़ी उमरिया की सरिता की शादी दो वर्ष पूर्व माधौगंज के शाहपुर वासुदेव के हर्षित सिंह उर्फ शेरा के साथ हुई थी। सरिता तीन माह की गर्भवती थी। शुक्रवार को सरिता का 13 वर्षीय भाई कैलाश, बहन गुंजन, राधिका, निष्ठी उसके घर आई थी। भाई कैलाश के मुताबिक शाम को बहनोई हर्षित ने बहन सरिता (हर्षित की पत्नी) को कोठरी में बंद कर डंडे से पीटना शुरू कर दिया। वह बहनों के साथ बचाने पहुंचे तो सभी की पिटाई कर दी। जब तक कोई कुछ करता तब तक सरिता की मौत हो चुकी थी।
मोबाइल पर करती थी बात, चाल चलन पर था शक
सूचना पर पहुंचे सीओ सतेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार देशराज भारती ने मृतका के पति से पूछताछ की तो उसने बताया कि पत्नी मोबाइल पर किसी से बात करती थी, उसे उसके चाल-चलन पर शक था, इसके लिए हत्या कर दी। मृतका के पिता कलेक्टर सिंह ने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाया। कोतवाल राजवीर सिंह ने बताया कि आरोपित हिरासत में है। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज की जा रही है।
शक बन गया सरिता का काल
ग्रामीणों का कहना है सरिता मोबाइल पर किसी से भी बात करती, लेकिन पति हर्षित को उसके चाल-चलन पर शक करता था। वह फोन पर बात करते देखने के लिए मौके की तलाश में था। शक सरिता का काल बन गया। मौका मिलते ही पति ने उसका खून कर दिया। आंगन में टूटा मिला डंडा-खुरपा: ग्रामीणों के मुताबिक आंगन में टूटा डंडा और खुरपा पड़ा मिला है। घर के में सामान बिखरा पड़ा मिला। इससे अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि हत्या से पहले काफी देर दोनों में विवाद हुआ। घटना के समय सरिता के भाई और बहने थीं। जबकि सास,ससुर दिल्ली में थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।