आठ हजार परिवारों पर गृहकर व जलकर का तीन करोड़ बकाया
अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक का है बकाया

हरदोई : शहरवासी नगर पालिका परिषद हरदोई का गृह व जलकर का बकाया जमा करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। आठ हजार से अधिक परिवारों पर पालिका का बकाया बढ़कर तीन करोड़ रुपये पहुंच गया है। अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर पालिकाकर्मियों ने बड़े बकायेदारों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है।
नगर पालिका परिषद हरदोई क्षेत्र में 23 हजार परिवार दर्ज है। इन परिवारों को अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के मध्य का गृह व जलकर का बकाया अप्रैल में अदा करना होता है। नगर पालिका के रिकार्ड के अनुसार 15 हजार बकायेदारों ने गृह व जलकर का बकाया चुका है, जबकि आठ हजार बकायेदारों ने अब तक गृह व जलकर का बकाया अदा नहीं किया है। इन पर तीन करोड़ रुपया बकाया है। अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021 से मार्च 2022 और वित्तीय वर्ष अप्रैल 2022 से अब तक का गृह व जलकर का बकाया जमा न करने वालों का विवरण तैयार कराया जा रहा है। बड़े बकायेदारों की सूची भी बनाई जा रही है। इसके साथ ही बकाया वसूली को लेकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों द्वारा गृह व जलकर का बकाया जमा नहीं किया जाएगा। उन्हें पालिका की ओर से नोटिस भेजी जाएगी। नोटिस के बावजूद बकाया जमा न करने पर बकायेदारों से राजस्व की भांति वसूली होगी।
तालाब का हो गया पट्टा, प्रधान को नहीं हुई जानकारी-हरदोई : टड़ियावां क्षेत्र के एक गांव की तीन तालाबों का एक युवक ने पट्टा करा लिया और प्रधान को इसकी जानकारी तक नहीं हुई।
ग्राम सैंती के प्रधान मोहम्मद फरीद ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि तीन भूखंड में तालाब दर्ज हैं। इन तालाबों का प्रयोग ग्रामीण अपने जानवरों को पानी पिलाने, मिट्टी निकालने में करते हें। आरोप है कि तालाब इन तीनों तालाबों का फर्जी पट्टा कर दिया गया है। इसकी न तो उन्हें जानकारी है और न ही सचिव को। प्रधान में पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।