शहर में मार्गों के आधार पर देना होगा गृहकर
- 24 मीटर से अधिक चौड़े मार्ग पर सबसे अधिक कर -12 मीटर से कम चौड़े मार्ग पर सबसे कम देना होगा किराया

हरदोई : नगर पालिका प्रशासन की ओर से स्वकर निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। इसे लेकर वार्डवार वर्ग फुट के हिसाब से मासिक किराया निर्धारित किया गया है। शहरवासियों को 24 मीटर से अधिक चौड़े मार्ग पर सबसे अधिक, तो 12 मीटर से कम चौड़े मार्ग पर सबसे कम किराया देना होगा।
नगर पालिका परिषद हरदोई के कर्मचारी भवन की स्थिति देखकर गृहकर का निर्धारण करते थे, लेकिन इस बार शहरवासियों को स्वकर निर्धारण करने की सुविधा दी गई हैं। अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला ने बताया कि शहर में 26 वार्ड हैं। प्रत्येक वार्ड का अलग-अलग मासिक किराया (वर्ग फुट) तय किया गया है। स्वकर निर्धारण को तीन वर्गों में बांटा गया है। इनमें आरसीसी छत सहित पक्का भवन, अन्य पक्का भवन व कच्चा भवन शामिल हैं। बताया कि 24 मीटर से अधिक चौड़े मार्ग पर आरसीसी छत सहित पक्का भवन होने पर अधिकतम साढ़े तीन रुपये और न्यूनतम ढाई रुपये, अन्य पक्का भवन होने पर अधिकतम तीन रुपये और न्यूनतम दो रुपये, कच्चा मकान होने पर अधिकतम एक रुपये व न्यूनतम 40 पैसा मासिक किराया (वर्ग फुट) निर्धारित किया गया है। इसी तरह 12 से 24 मीटर तक के चौड़े मार्ग पर आरसीसी छत सहित पक्का मकान होने पर अधिकतम तीन रुपये और न्यूनतम दो रुपये, अन्य पक्का भवन होने पर अधिकतम दो रुपये 25 पैसा और न्यूनतम 80 पैसा और कच्चा मकान होने पर अधिकतम 70 पैसा व न्यूनतम 30 पैसा मासिक किराया (वर्ग फुट) निर्धारित किया गया है। 12 मीटर से कम चौड़े मार्ग पर स्थिति आरसीसी छत सहित पक्का मकान होने पर अधिकतम दो रुपये 50 पैसा, न्यूनतम दो रुपया, अन्य पक्का मकान होने पर अधिकतम दो रुपये व न्यूनतम 60 पैसा, कच्चा मकान होने पर अधिकतम 40 पैसा व न्यूनतम 20 पैसा मासिक किराया (वर्ग फुट) लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।