'Hello पुलिस जल्दी आओ, मेरे ढाई सौ ग्राम आलू चोरी हो गए', सायरन बजाते हुए पहुंची गाड़ी- शराबी बोला; सवाल शराब का नहीं...
Hardoi Viral Video हरदोई पुलिस उस वक्त हड़बड़ा गई जब यूपी-112 पर काल आई कि आलू चोरी हो गए। पुलिस की टीम भागती हुई पहुंची लेकिन वहां पहुंच कर उसने अपना माथा पकड़ लिया पूछताछ में पता चला कि ढ़ाई से तीन सौ ग्राम आलू रखे थे वही गायब हो गए पुलिस ने पूछा कौन ले गया इस पर उसे जवाब मिला कि इसी की जांच करना है।
जागरण ऑनलाइन टीम, हरदोई। हरदोई में पुलिस को कॉल आई कि जल्दी आइए आलू चोरी हो गए हैं। पुलिस को लगा आलू की बड़ी खेप कहीं गोदाम से चोरी हो गई होगी। कॉल का संज्ञान लेते हुए डायल 112 की टीम आनन फानन में बताए गए हुए पते पर पहुंची। लेकिन वहां शिकायकर्ता से जब बात की तो पुलिस ने अपना माथा पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की वीडियो बनाकर पोस्ट की तो अब लोग हंसते हंसते नहीं थक रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रही है।
ढाई सौ ग्राम आलू चोरी होने पर बुला ली पुलिस
डायल 112 कर शराबी ने बुला ली पुलिस
बोला- 250 ग्राम आलू चोरी हो गए हैं, आप जांच करिए।
#HardoiVideo pic.twitter.com/Tjp1gYrTVO
— Ammar Khan (@AmmarSageer) November 1, 2024
हरदोई पुलिस उस वक्त हड़बड़ा गई, जब यूपी-112 पर काल आई कि आलू चोरी हो गए। पुलिस की टीम भागती हुई पहुंची, लेकिन वहां पहुंच कर उसने अपना माथा पकड़ लिया, पूछताछ में पता चला कि ढ़ाई से तीन सौ ग्राम आलू रखे थे, वही गायब हो गए, पुलिस ने पूछा कौन ले गया, इस पर उसे जवाब मिला कि इसी की जांच करना है।
बोला- मैंने आलू को छील कर रखा था वो चोरी हो गए
दरअसल कोतवाली शहर के मन्नापुरवा निवासी विजय वर्मा पुत्र राम आसरे वर्मा ने रात में यूपी-112 पर काल करते हुए बताया कि घर में रखे उसके आलू चोरी हो गए। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने विजय वर्मा को बुला कर उससे पूछताछ की, उसने बताया कि वह अपने आलू छील कर रख गया था, सोंचा कि खा-पी कर आने के बाद आलू बनाएगा, लेकिन जब वापस लौटा तो उसे आलू नहीं मिले।
पुलिस से बोला- इसी की तो जांच करनी है
डायल 112 की टीम ने जब आलू की क्वांटिटी पूछी तो पता चला कि ढाई सौ ग्राम आलू चोरी हुआ। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने वीडियो बनाना शुरू किया। वीडियो में पुलिस ने पूछा आलू कहां गए तो विजय वर्मा ने बताया कि इसकी ही तो जांच करनी है। इसके बाद वीडियो में है की पुलिस ने पूछा क्या शराब पी है तो पीड़ित बताता है, हां हम मेहनत करते हैं शाम को एक पव्वा शराब पी लेते हैं लेकिन सवाल शराब का नहीं, आलू का है, उसको ढूंढिए। इसलिए उसने पुलिस को फोन किया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब कााफी वायरल हो रही है। वहीं लोग भी वीडियो देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।