Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरदोई में वादी दिवस पर SP के सामने हाजिर होंगे पुलिसकर्मी और फरियादी, मामले की हकीकत आएगी सामने

    Updated: Mon, 13 Oct 2025 08:49 PM (IST)

    हरदोई में वादी दिवस पर पुलिस अधीक्षक के सामने पुलिसकर्मी और फरियादी पेश होंगे। इसका उद्देश्य लंबित मामलों की सच्चाई जानना है। एसपी स्वयं मामलों की समीक्षा करेंगे, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी। फरियादियों को सीधे शिकायत करने का मौका मिलेगा, जिससे त्वरित न्याय की उम्मीद है।

    Hero Image

    वादी दिवस पर एसपी के सामने हाजिर होंगे पुलिस कर्मी और फरियादी।

    जागरण संवाददाता, हरदोई। अब न तो पुलिस गलत जांच आख्या दे पाएगी, न ही फरियादी झूठा आरोप लगा सकेंगे। एक दूसरे पर आरोप लगाने वालों की सच्चाई सामने आ जाएगी। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने एक नई पहल शुरू की है, जो फरियादी पुलिस पर गलत जांच करने का आरोप लगा रहे होंगे, ऐसे लोगों को बुधवार को बुलाकर उनका जांच करने वाले पुलिस कर्मी से आमना सामना कराया जाएगा। एसपी ने इसे वादी दिवस का नाम दिया है। इस नई व्यवस्था से दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर रोजाना 80 से 120 फरियादी आते हैं। कुछ थाने होकर आते तो बहुत से सीधे चले आते हैं। उनकी शिकायत पर पुलिस अधीक्षक जांच का आदेश देते। बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं, कि एसपी के आदेश पर हुई जांच में भी पुलिस कर्मी पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए एसपी से फिर शिकायत करने आते हैं।

    ऐसे ही लोगों के लिए एसपी ने बुधवार को वादी दिवस बनाया है, जिसकी एक मुहर भी बना दी गई है। एसपी ने बताया कि जिस व्यक्ति को जांच पर भरोसा नहीं होगा। या फिर पुलिस कर्मी पर आरोप लगा रहा होगा, उसे बुधवार को बुलाने के साथ ही जांच करने वाले पुलिस कर्मी को भी बुलाया जाएगा। दोनों का आमना सामना होगा और अपनी अपनी बात कहेंगे, जिससे हकीकत सामने आ जाएगी।

    एसपी ने बताया कि सोमवार से इसकी शुरुआत हो गई है और पहले दिन ही पांच प्रकरण वादी दिवस के लिए रखे गए हैं। उम्मीद है कि इसका पुलिस कर्मियों और पब्लिक दोनों को लाभ मिलेगा। एक दूसरे पर गलत आरोप नहीं लगा सकेंगे।