Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में किसानों मिलेंगे 80 हजार तक, स्वदेशी गाय पालने पर 40% अनुदान दे रही सरकार

    मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना के तहत हरदोई के किसानों को स्वदेशी नस्ल की गाय पालने पर लागत का 40 प्रतिशत अधिकतम 80 हजार रुपये तक का अनुदान मिलेगा। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के नवयुवकों महिलाओं में पशुपालन को व्यवसाय के रूप में प्रोत्साहन तो मिलेगा ही देशी नस्लों की गायों की नस्ल संवर्धन के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी कार्य होगा।

    By sushant singh Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 31 Aug 2024 06:38 PM (IST)
    Hero Image
    स्वदेशी गाय पालन को बढ़ावा - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, हरदोई। स्वदेशी नस्ल की गायों की संख्या में वृद्धि करने के साथ ही दुग्ध की उपलब्धता में वृद्धि को लेकर शुरू की गई मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना का लाभ जल्द ही जनपद के किसानों को मिलना शुरू हो जाएगा। अब तक इस योजना को प्रायोगिक तौर पर मंडल मुख्यालय के जनपद में संचालित किया जा रहा था। अपर निदेशक पशुपालन लखनऊ मंडल ने जनपद भ्रमण के दौरान इस वित्तीय वर्ष में ही सभी जनपदों में इस योजना को शुरू करने की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना

    अपर निदेशक लखनऊ मंडल डा. डीके सिंह ने दैनिक जागरण से वार्ता के दौरान बताया प्रदेश में प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता में वृद्धि कर राष्ट्रीय औसत दुग्ध उपलब्धता लाने के साथ ही दुग्ध उत्पादन में प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाए रखने के लिए सभी जनपदों में मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना के शुभारंभ का निर्णय लिया गया है।

    इस वित्तीय वर्ष से ही हरदोई सहित सभी 75 जनपदों में इस योजना का लाभ पशुपालकों एवं किसानों को मिलने लगेगा। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के नवयुवकों, महिलाओं में पशुपालन को व्यवसाय के रूप में प्रोत्साहन तो मिलेगा ही, देशी नस्लों की गायों की नस्ल संवर्धन के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी कार्य होगा।

    बताया योजना के अंतर्गत प्रति लाभार्थी स्वदेशी नस्ल की दो गायों को क्रय करने, ट्रांजिट बीमा, तीन वर्ष का पशुबीमा, चारा काटने की मशीन, गायों के रखरखाव के लिए शेड निर्माण पर किए गए कुल व्यय का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। पशुपालक प्रति इकाई दो लाख रुपये तक के व्यय पर अधिकतम 80 हजार रुपये तक का अनुदान प्राप्त कर सकेंगे। योजना का लाभ अन्य प्रदेशों से स्वदेशी नस्ल की गंगातीरी, थारपारकर, गिर, साहीवाल, हरियाणवी, रेड सिंधी आदि गाय पालने पर ही दिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें - 

    'यूपी का पहला ट्रैफिक पार्क किस जिले में खोला गया?', Police Bharti Exam में पूछे गए सवालों के ये हैं सही जवाब