Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में 3 मिनट 38 सेकंड में पहुंच रही पुलिस, यूपी 112 के रिस्पांस टाइम में मिला तीसरा स्थान

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 10:22 AM (IST)

    हरदोई यूपी 112 टीम मारपीट चोरी या लूट की सूचना पर 3 मिनट 38 सेकंड में पहुँच रही है। एसपी नीरज कुमार जादौन के प्रयासों से पीआरवी 112 के रिस्पांस टाइम में सुधार हुआ है। हरदोई 112 पुलिस रिस्पांस टाइम में तीसरे स्थान पर है। अगस्त में गाजियाबाद पुलिस पहले नंबर पर रही।

    Hero Image
    3 मिनट 38 सेकंड में पहुंच रही पुलिस, यूपी 112 के रिस्पांस टाइम में मिला तीसरा स्थान

    जागरण संवाददाता, हरदोई। मारपीट,चोरी हो या लूट सूचना आने पर 3 मिनट 38 सेंकेड में पीड़ितों की मदद के लिए हरदोई यूपी 112 टीम पहुंच रही है। एसपी नीरज कुमार जादौन के प्रयास से पीआरवी 112 के रिस्पांस टाइम में लगातार सुधार हो रहा है। तीन माह से रिस्पांस टाइम में हरदोई 112 पुलिस सूबे में तीसरे स्थान पर बरकरार है। जबकि इस बार अगस्त में गाजियाबाद पुलिस पहले नंबर पर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ितों को तत्काल मदद मिले,इसके लिए एसपी नीरज कुमार जादौन लगातार पुलिस व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं। इसके साथ ही यूपी 112 पर प्राप्त सूचना व शिकायतों पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश हैं। 

    एसपी के प्रयास से पीआरवी 112 के रिस्पांस टाइम लगातार बेहतर किया जा रहा है। हर माह शासन स्तर से इसकी रैंकिंग जारी की जाती है। इसी क्रम में अगस्त में हरदोई पीआरवी वाहनों के मौके पर पहुंचने के रिस्पांस टाइम के आधार पर प्रदेश स्तर की रैंकिंग में तीसरा स्थान मिला है। 

    मार्च, अप्रैल, मई,जून ,जुलाई से रिस्पांस टाइम तीसरे स्थान पर बरकरार है। अगस्त में पीआरवी 112 का रिस्पांस टाइम 3 मिनट 30 सेकेंड रहा, जिससे पीड़ितों को स्वरित सहायता मिल रही है।

    जनपद प्रदेश स्तर पर स्थान रिस्पांस टाइम
    गाजियाबाद पहला 03:30 मिनट
    गौतमबुद्धनगर दूसरा 03:33 मिनट
    हरदोई तीसरा 03:38 मिनट
    फिरोजाबाद चौथा 04:01 मिनट
    संत रविदासनगर पांचवां 04:19 मिनट
    संत कबीरनगर छठा 04:37 मिनट
    जौनपुर सातवां 04:41 मिनट
    फतेहपुर आठवां 04:50 मिनट
    कौशांबी नौवां 04:51 मिनट
    प्रतापगढ़ दसवां 04:59 मिनट

    comedy show banner
    comedy show banner