Hardoi News: शराब के लिए रुपये न देने पर कलयुगी बेटा हुआ पागल, मां को चप्पलों से पीटा
हरदोई के पाली में एक बेटे ने अपनी माँ को शराब के पैसे न देने पर चप्पलों और लात-घूंसों से पीटा। रजनी कश्यप नामक महिला के बेटे मंजेश ने शराब के लिए पैसे मांगे थे इनकार करने पर उसने मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, हरदोई। पाली में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को चप्पलों और लात-घूंसों से इसलिए मारा पीटा क्योंकि उसकी मां ने उसे शराब के पैसे देने से मना कर दिया। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया प्रसारित हो रहा है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है।
पाली कस्बा के मुहल्ला सरायसैफ़ की रजनी कश्यप के पांच बेटे हैं। तीन बेटों की शादी हो चुकी है, जिन्हें उसने अपनी संपत्ति में हिस्सा देकर उन्हें अलग कर दिया है। रजनी के दो अविवाहित बेटे हैं, जो उसके पास रहते हैं।
आरोप है कि उसका बेटा मंजेश और बहू उसे आए दिन मारते पीटते रहते हैं। शुक्रवार को मंजेश ने शराब पीने के लिए उससे रुपए मांगे तो उसने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद मंजेश ने रजनी को चप्पल और लात घूंसो से पीट दिया।
घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वीडियो में युवक अपनी मां के साथ गाली गलौज और चप्पल मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है। थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि युवक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।