Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरदोई में संडीला-उमरताली मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग तीन दिन बंद, रहेगा डायवर्जन

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 07:05 PM (IST)

    संडीला–उमरताली मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग आज से तीन दिनों तक बंद रहेगी। रेल अधिकारियों के मुताबिक समपार संख्या 248 एसपीएल पर रेलवे द्वारा ओवरहालिंग ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, हरदोई। संडीला–उमरताली मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग आज से तीन दिनों तक बंद रहेगी। रेल अधिकारियों के मुताबिक समपार संख्या 248 एसपीएल पर रेलवे द्वारा ओवरहालिंग और सड़क सतह को रबराइज करने का कार्य किया जाना है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस क्रासिंग पर सड़क यातायात 4 दिसंबर की सुबह 10 बजे से 6 दिसंबर की शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान छोटे-बड़े वाहनों को वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरौनी रोड से लखनऊ–हरदोई मुख्य मार्ग पर जाने वाले लोगों को अपने रूट की पहले से योजना बनाने की सलाह दी गई है, ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। मार्ग बंदी के दौरान इम्लिहाबाग बाईपास से होकर लखनऊ–हरदोई रोड के संपर्क मार्ग पर स्थित समपार संख्या 249 एसपीएल का उपयोग किया जा सकता है।

    इसके अलावा संडीला का मुख्य रेलवे फाटक, यानी समपार संख्या 247 एसपीएल भी खुला रहेगा, जिससे वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी रहेगी।

    यातायात पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने अपील की है कि निर्धारित अवधि में लोग बिना आवश्यकता इस मार्ग का रुख न करें और पूरी तरह अधिकृत वैकल्पिक रास्तों का ही उपयोग करें। कार्य अवधि पूरी होने के बाद समपार को पहले की तरह खोल दिया जाएगा और यातायात सामान्य रूप से बहाल कर दिया जाएगा।