Hardoi Crime : हरदोई से पकड़ा गया वाहन व डीजल चोरी करने वाला अंतरजनपदीय गैंग, पिता और पुत्रों समेत चार गिरफ्तार
Interstate Vehicle and Diesel Theft Gang सैनिक कालोनी के आदिल की इनोवा कार को संडीला क्षेत्र में छीन लिया था। संडीला कोतवाली में केस दर्ज करने के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन टीमों का लगाया था। एएसपी नृपेंद्र की टीम को पता चला कि कार छीनने वाले गैंग वही है जो वाहनों से डीजल चोरी करता है।

जागरण संवाददाता, हरदोई। पुलिस ने वाहन और डीजल चोरी के अंतरजनपदीय गिरोह के सरगना समेत गैंग में शामिल पिता और उसके तीन पुत्रों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से लूटी गई इनोवा के साथ ही दो अन्य कार, एक बोलेरो, एक मोटर साइकिल, 1,10,720 रुपये और चोरी का 2360 लीटर डीजल बरामद किया गया है। गिरोह का सरगना फर्रुखाबाद का है। उसके अन्य साथी अभी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
बदमाशों ने 17 जून को शाहजहांपुर की कोतवाली शहर क्षेत्र के सैनिक कालोनी के आदिल की इनोवा कार को संडीला क्षेत्र में छीन लिया था। संडीला कोतवाली में केस दर्ज करने के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन टीमों का लगाया था। एएसपी नृपेंद्र की टीम को पता चला कि कार छीनने वाले गैंग वही है जो वाहनों से डीजल चोरी करता है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पुलिस टीम ने फर्रुखाबाद के धनसुआ थाना फतेहगढ़ के विशाल उर्फ मटरू उर्फ शिवकुमार को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर माधौगंज थाना क्षेत्र के जेहदीपुर के अशरफ अली और उनके पुत्र इशरत अली, अरशद अली, आलम अली को गिरफ्तार किया। इन लोगों के कब्जे से लूटी गई इनोवा कार के साथ ही दो स्विफ्ट डिजायर कार, एक बोलेरो, एक मोटर साइकिल, तीन तमंचा, 1,10,720 रुपये और वाहनों से चोरी किया गया 2360 लीटर डीजल बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि विशाल ही पूरे गैंग का सरगना है और साथियों के साथ फर्रुखाबाद से आता था। जेहदीपुर में अशरफ के घर पर रुककर वहां पर वह लोग कपड़ा बदलते थे। अशरफ और उसके पुत्र उन्हें वाहन व उपकरण उपलब्ध कराते थे। वह लोग कभी मोटर साइकिल और कभी कार से हाईवे पर निकल कर ट्रक आदि वाहनों की रेकी करते थे और मौका पाकर वाहनों से डीजल चोरी करते थे। चोरी के डीजल को अशरफ के घर पर आकर रखा जाता था और 40 रुपये लीटर दाम पर ट्रैक्टर चालकों को बेचता था।
एसपी ने बताया कि गैंग हरदोई के साथ ही सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव आदि जिलों में घटनाओं को अंजाम देता। वैसे तो गिरोह का मुख्य काम वाहनों से डीजल चोरी करना था, लेकिन मौका पाकर वह लोग कभी वाहन भी चोरी या लूट लेते थे। उनके पास जो वाहन बरामद हुए हैं वह सभी घटनाओं में प्रयुक्त किए जाते थे। माना जाता है कि यह सभी वाहन भी चोरी के हैं। उनकी जांच कराई जा रही है।
सरगना विशाल के ऊपर दर्ज हैं कई मुकदमे
विशाल उर्फ मटरू गैंग का सरगना है, जो साथियों के साथ जेहदीपुर आता था। यह लोग ऐसे कपड़े पहनते थे, जिससे लगता था कि बहुत ही संभ्रांत परिवारों के सदस्य हैं। इसके बाद अशरफ के घर पर रुककर पुराने ऐसे कपड़े पहन लेते थे जिन्हें देखकर लगे कि यह लोग वाहनों के मैकेनिक हैं। घटनाओं को अंजाम देकर अशरफ के घर पर आने के बाद फिर अपने अच्छे कपड़े पहन लेते और फर्रुखाबाद चले जाते। एएसपी नृपेंद्र ने बताया कि इन लोगों का तरीका धूम फिल्म की तरह था। विशाल के ऊपर काफी मुकदमे दर्ज हैं और उसके कई बड़े साथी भी हैं, जिनकी तलाश हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।