इस जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 30 पुलिसकर्मियों को मिला नया कार्यक्षेत्र; देखें पूरी लिस्ट
हरदोई में एसपी नीरज कुमार जादौन ने कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए एक निरीक्षक समेत 30 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। बिलग्राम के यातायात निरीक्षक को संडीला कोतवाली का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और अन्य उपनिरीक्षकों व पुलिसकर्मियों का भी स्थानांतरण किया गया है। यह फेरबदल तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है जिसका उद्देश्य जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना है।

जागरण संवाददाता, हरदोई। जनपद में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एसपी नीरज कुमार जादौन ने एक निरीक्षक समेत 30 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। सभी को तत्काल संबंधित थाने में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए।
एसपी ने बिलग्राम के यातायात निरीक्षक इंदेश यादव को संडीला कोतवाली का अतिरिक्त प्रभारी नियुक्त किया है। इसी क्रम में उपनिरीक्षक सुजीत वरुण को चौकी प्रभारी सेमरा से पुलिस लाइन भेजा गया है। भूपेन्द्र सिंह को थाना सुरसा से चौकी प्रभारी सेमरा बनाया गया है।
रविकेश सिंह का स्थानांतरण थाना सुरसा से बेहटा गोकुल किया है। रजत त्रिपाठी को कासिमपुर से सुरसा भेजा गया है। रामदास सिंह और सुरजीत यादव को पुलिस लाइन से सुरसा थाने में तैनात किया गया है। पार्थ मलिक को बघौली से पुलिस लाइन भेजा गया है।
जिब्राइल शेख और रमापति मिश्रा की तैनाती पुलिस लाइन से बघौली में की गई है। रामकुमार शुक्ला को सांडी से आलमनगर चौकी प्रभारी बनाया है। पाली से रामअवतार को हरियावां और रामलखन अवस्थी को आलमनगर चौकी से हरियावां भेजा गया है।
फरीद खां को हरियावां से बेहटा गोकुल और नरेंद्र प्रसाद दुबे को टडियावां से बेनीगंज में तैनाती की है। पुलिस लाइन से राजेश मिश्रा को पिहानी, शमशेर अहमद को बेनीगंज से हरपालपुर, रोहित को बेनीगंज से पुलिस लाइन, उमाकांत को पुलिस लाइन से बेनीगंज,वीरेंद्र कुमार को हरपालपुर से लोनार, रामसूरत को लोनार से हरपालपुर, विवेक को लोनार से पुलिस लाइन,मुरली सिंह यादव को पुलिस लाइन से बेहटागोकुल, श्रीप्रकाश को अरवल से बेहटा गाेकुल भेजा है।
इसके साथ ही दीवान अनिल मिश्रा को संडीला से हेड मोहर्रिर अतरौली, वहां से हेड मोहर्रिर योगेश मिश्रा को अतरौली थाने में तैनाती दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।