सट्टेबाजी पर पुलिस का शिकंजा, लाखों रुपये के चोरी के सोने को सट्टेबाजी में लगवाने का आरोपी गिरफ्तार
हरदोई में पुलिस ने सट्टेबाजी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो अतुल ज्वैलर्स के शोरूम से चोरी हुए गहनों को सट्टे में लगाने में शामिल था। पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है। चोरी के गहनों की बरामदगी के साथ पुलिस सट्टेबाजों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है।
जागरण संवाददाता, हरदोई। सट्टेबाजी पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अतुल ज्वैलर्स के शोरूम से चोरी हुए लाखों रुपये के जेवरों को नौकर से सट्टेबाजी में लगवाने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें शामिल कुछ अन्य लोगों की भी तलाश हो रही है।
सीओ ने बताया कि सट्टेबाजों पर गैंग्स्टर तक की कार्रवाई होगी। सिनेमा रोड पर सराफा कारोबारी अतुल ज्वैलर्स के शोरूम से 21 किलो सोने के जेवर चोरी हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में शोरूम पर काम करने वाले मुहल्ला सरायं थोक पश्चिमी का बालकृष्ण पांडेय को गिरफ्तार किया है।
पता चला कि बाल कृष्ण पांडेय ने मुन्ने मियां चौराहा भूसा मंडी निवासी रवींद्र कुमार वर्मा उर्फ रवी के यहां जेवर बेचे थे, पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर बाल कृष्ण के पास से 595.93 ग्राम सोने के जेवरात और 25 लाख रुपये और रवी के पास से 369.58 ग्राम सोने के आभूषण और 11 लाख 62 हजार रुपये नकद बरामद किए थे। 28 मई 2025 को पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था। पूछताछ में पता चला कि था कि बालकृष्ण बाकी के जेवर सट्टेबाजी में लगा दिए थे और उसी के बाद से पुलिस सट्टेबाज गिरोह के भी पीछे लग गई थी।
सीओ सिटी अंकित मिश्र ने बताया कि कोतवाल संजय त्यागी ने कौशलपुरी निवासी राजीव कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया। राजीव कुमार सट्टेबाजों के गिरोह में शामिल रहे और उन्होंने ही अपने साथियों के साथ बालकृष्ण पांडेय से लाखों रुपये से सट्टा पर लगवाए थे। इसमें जो अन्य शामिल हैं, पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।