Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: कौन हैं ये 35 हजार लोग, जिन्हें दिवाली से पहले सरकार ने दिया तोहफा? खाते में आएंगे 50 हजार रुपये

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 05:46 PM (IST)

    हरदोई में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत चयनित 3505 लाभार्थियों को दीपावली से पहले 50 हजार रुपये की पहली किस्त मिलने की उम्मीद है। यह धनराशि उन्हें अपने आवास निर्माण को शुरू करने में मदद करेगी। जिले के 13 निकायों में आवेदनों की जांच जारी है जिसमें से 3505 आवेदक पात्र पाए गए हैं। योजना के तहत लाभार्थियों को कुल ढाई लाख रुपये तीन किस्तों में दिए जाएंगे।

    Hero Image
    दीपावली से पहले 3,505 लाभार्थियों के खातों में आएगी प्रथम किस्त।

    जागरण संवाददाता, हरदोई। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है। चयनित 3,505 लाभार्थियों को दीपावली से पहले प्रथम किस्त के रूप में 50 हजार रुपये की धनराशि मिल सकती है, जिससे लाभार्थी अपने आवास का निर्माण शुरू करा सकेंगे। इसके बाद दूसरी और तीसरी किस्त दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्र के चयनित लाभार्थियों को ढाई लाख रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। प्रथम किस्त के रूप में 50 हजार रुपये, द्वितीय किस्त के रूप में डेढ़ लाख और तृतीय किस्त के रूप में 50 हजार रुपये दिए जा रहे हैं।

    जिले के 13 निकायों में 18,080 आवेदकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए आनलाइन आवेदन किया है। जिला नगरीय विकास प्राधिकरण (डूडा) व राजस्व विभाग की टीम द्वारा आवेदन पत्रों की जांच की जा रही है। अब तक 8,321 आवेदन पत्रों की जांच पूरी हो पाई है, जिसमें 3,505 आवेदक पात्र पाए गए हैं, जबकि 4,882 आवेदक अपात्र पाए गए हैं।

    9,693 आवेदनों की जांच की जा रही है। डूडा की परियोजना अधिकारी व एसडीएम न्यायिक भूमिका ने बताया कि आवेदन पत्रों की जांच कराई जा रही है। अब तक 3,505 आवेदक पात्र पाए गए हैं, जिन्हें दीपावली से पहले प्रथम किस्त के रूप में 50 हजार रुपये दिए जाएंगे, जिससे लाभार्थी अपने आवास का निर्माण शुरू करा सकेंगे।

    मानक के अनुरूप निर्माण कार्य होने के उपरांत लाभार्थियों को द्वितीय किस्त के रूप में एक लाख 50 हजार रुपये और मकान की छत पड़ने के दौरान 50 हजार रुपये की किस्त दी जाएगी।

    निकायवार स्वीकृत आवेदन एक नजर में-

    • नगर पालिका परिषद हरदोई में - 191 आवेदन स्वीकृत
    • नगर पालिका परिषद सांडी - 214
    • नगर पालिका परिषद पिहानी - 224
    • नगर पालिका परिषद शाहाबाद - 790
    • नगर पालिका परिषद संडीला - 313
    • नगर पालिका परिषद बिलग्राम - 304
    • नगर पालिका परिषद मल्लावां - 208
    • नगर पंचायत कुरसठ - 170
    • नगर पंचायत गोपामऊ - 410
    • नगर पंचायत बेनीगंज - 130
    • नगर पंचायत कछौना - 551