Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: शादीशुदा प्रेमिका की वजह से प्रेमी ने खा लिया जहर, हालत गंभीर; वजह जान हर कोई हैरान

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:41 PM (IST)

    हरदोई के पाली क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी प्रेमिका से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया क्योंकि प्रेमिका पहले साथ रहने का वादा करके अब मुकर गई और उसकी शादी भी नहीं होने दे रही। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

    Hero Image
    प्रेमिका ने नहीं छोड़ा पीछा तो युवक ने जहरीला पदार्थ खाया,भर्ती।

    जागरण संवाददाता, हरदोई। प्यार अगर सच्चा हो तो वादों की अहमियत होती है,वरना झूठे वादों में जिंदगी उलझकर रह जाती है। पाली क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया। पहले प्रेमिका ने साथ रहने का वादा किया,फिर मुकर गई। अब वह युवक को दूसरी लड़की से शादी करने नहीं दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका से परेशान युवक ने रविवार सुबह जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे पीएचसी में भर्ती कराकर जान बचा ली। पाली के ग्राम मेहंदीपुर के रवि की शादी की उम्र गुजर रही है। रवि का कहना है कि पड़ोस में रह रही महिला के साथ दो वर्ष से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा है। जबकि महिला अपने पति के साथ रहती हैं और उसके दो बच्चे भी हैं।

    प्रेमिका ने पहले उसके साथ रहने का वादा किया था, लेकिन अब वह मुकर गई। आरोप है कि अब वह उसकी शादी दूसरी जगह नहीं होने दे रही और खुद भी साथ रहने को तैयार नहीं है, इसकी वजह से वह परेशान हो गया है। प्रेमिका उसका पीछा नहीं छोड़ रही है।

    इस बात से परेशान होकर रविवा की सुबह युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी होने पर मां ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक को पाली पीएचसी में भर्ती कराया। थाना प्रभारी सोमपाल गंगवार ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में युवक ने जहरीला पदार्थ खाया है। मामले की गंभीरता से जांच कर आग की कार्रवाई की जाएगी।