Hardoi News: पुलिस पिकेट के पास दुकान से 1.80 लाख रुपये चोरी, नयागांव चौराहे पर हुई वारदात
हरदोई के मल्लावां में पुलिस पिकेट के पास एक परचून की दुकान में चोरी हो गई। चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर 1.80 लाख रुपये उड़ा लिए। दुकान मालिक विनोद कुमार ने बताया कि घटना पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई जिससे इलाके के व्यापारियों में दहशत है और पुलिस गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, हरदोई। पुलिस पिकेट से 150 कदम दूरी पर गुरुवार रात चोरों ने परचून की दुकान में सेंध लगाकर। दुकान की गोलक में रखे 1.80 लाख रुपये चोरी कर ले गए। पुलिस पिकेट के पास हुई चोरी से दुकानदारों में आक्रोश है। पुलिस की गश्त पर भी सवालियां निशान लगा रहे हैं।
मल्लावां के ग्राम नयागांव के विनोद कुमार ने बताया कि उसकी नयागांव चौराहे पर माधौगंज मार्ग पर परचून की दुकान ह। दुकान से करीब 150 कदम की दूरी पर पुलिस की पिकेट ड्यूटी लगती है। एक सिपाही होमगार्ड की 24 घंटे तैनाती है। गुरुवार की सुबह वह फर्रुखाबाद आलू खरीदने गया था।
रोज की तरह बेटे पारुल ने दुकान खोली थी। शाम को वह दुकान बंद कर घर चला गया। पुलिस पिकेट के पास गुरुवार रात चोरों ने दुकान को निशाना बनाया। पीछे की दीवार में सेंध लगाकर चोर अंदर दाखिल हुए। दुकान की गोलक में रखे 1.80 लाख रुपये व कुछ सामग्री चोरी कर ले गए।
सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा शटर खोला तो सेंध लगा दिखी। दुकान की सामग्री इधर-उधर बिखरी पड़ी थी। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। प्रशिक्षु सीओ हरे कृष्ण शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है। घटना की जांच की जा रही है।
किसान के घर से ढाई लाख के नकदी-जेवर चोरी
हरपालपुर: किसान के घर से गुुरुवार की रात चोर ढाई लाख रुपये के नकदी-जेवर चोरी कर ले गए। सुबह घर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में खाली बक्सा पड़ा मिला। ग्राम खसौरा के धीरज ने बताया कि गुुरुवार की शाम पड़ोसी की मौत हो गई थी। रात में मकान में ताला लगाकर परिवार के साथ गए थे।
देर रात चोरों ने मकान को निशाना बनाया। घर में घुसे चोर कमरे का ताला तोड़कर बक्से से 80 हजार रुपये, एक जोड़ी, कुंडल, पायल, झुमकी समेत करीब डेढ़ लाख के जेवर चोरी कर ले गए। देर रात घर आने पर चोरी का पता चला। सुबह खोजबीन करने पर घर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में खाली बक्सा और जेवर की डिबिया पड़ी मिली।।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।